100 बेड के इस अस्पताल में 17 सेवारत चिकित्सक कार्यरत हैं। इनमें से तीन डॉ. वर्षा सिंह, डॉ. निशा जैन व डॉ. बीपी शृंगी ही कार्यरत हैं। शेष 14 चिकित्सक हड़ताल पर हैं। इस कारण मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया।
ईएसआई अस्पताल कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. कमल चौधरी का कहना है कि अधीक्षक चार दिन जयपुर वीडियो कॉन्फ्रेंस में गए हैं। चिकित्सक हड़ताल पर हैं। उनकी यूनिट के मरीज को देखने वाला कोई नहीं है। इस कारण डिस्चार्ज कर दिया।
मानवता शर्मसार! कड़ाके की ठण्ड में तड़पता रहा साहिल, बोला भगवान मुझे बचालो, फिर भी नही पसीजा पत्थर दिल
निजी चिकित्सकों ने दो घंटे रखा कार्य बहिष्कारनिजी चिकित्सकों ने सुबह 9 से 11 बजे तक आउटडोर में मरीजों को नहीं देखा। चिकित्सकों ने 11 बजे बाद मरीजों को देखना शुरू किया। आईएमए अध्यक्ष डॉ. जसवंत सिंह ने बताया कि सेवारत चिकित्सकों की हड़ताल के समर्थन में दो दिन और दो घंटे तक कार्य बहिष्कार रखेंगे।
कोटा की बहु-साढ़े चार साल के बच्चे की मां बनी मिसेज इंडिया फोटोजेनिक, 400 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ा
चिकित्सक हड़ताल में केन्द्र दे दखलअखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के अध्यक्ष दिनेश यादव ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर बताया कि राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को तहस-नहस कर दिया। हजारों लोग इलाज के अभाव में मारे जा चुके हैं। आपसे अनुरोध है कि केन्द्रीय हस्तक्षेप से इस समस्या का हल करें।
कोटा के निगम और पुलिस को हुआ जलेबी की चाशनी का नशा, पूरी तरह से डूबा
व. चिकित्सक काली पट्टी बांध करेंगे कार्यराजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर एसोसिएशन की बैठक एमबीएस स्थित लेक्चर रूम में हुई। इसमें सभी वरिष्ठ चिकित्सकों ने सेवारत व रेजीडेंट चिकित्सकों की मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन पर चर्चा की। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आरपी रावत ने बताया कि सरकार ने मांगों पर विचार नहीं किया तो चिकित्सक बुधवार से काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे।