scriptIIT NIT JoSAA Counseling 2023 : आईआईटी व एनआईटी में फाइनल प्रवेश की अलग-अलग प्रक्रिया | Different process of final admission in IIT and NIT, IIT NIT | Patrika News
कोटा

IIT NIT JoSAA Counseling 2023 : आईआईटी व एनआईटी में फाइनल प्रवेश की अलग-अलग प्रक्रिया

आईआईटी एनआईटी जोसा काउंसलिंग 2023 : पांचवें राउण्ड की रिपोर्टिंग 24 जुलाई शाम 5 बजे

कोटाJul 21, 2023 / 08:34 pm

shailendra tiwari

IIT NIT JoSAA Counseling 2023 : आईआईटी व एनआईटी में फाइनल प्रवेश की अलग-अलग प्रक्रिया

IIT NIT JoSAA Counseling 2023 : आईआईटी व एनआईटी में फाइनल प्रवेश की अलग-अलग प्रक्रिया

देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 116 संस्थानों की 57182 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग के पांचवें राउण्ड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग 24 जुलाई शाम 5 बजे तक करनी होगी। इसके साथ जिन स्टूडेंट्स के अपलोड किए गए दस्तावेज में कोई कमी पाई जाएगी, उन्हें 25 जुलाई शाम 5 बजे तक रेस्पॉन्स देना होगा, नहीं तो उनकी मिली सीट कैन्सिल कर दी जाएगी। छठे राउंड का सीट आवंटन 26 जुलाई को किया जाएगा।

कॅरिअल काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग के छठे राउण्ड में विद्यार्थियों को आवंटित आईआईटी, एनआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए अलग-अलग तरीके से ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। ऐसे विद्यार्थी जिन्हें आईआईटी की सीटों का आवंटन हुआ है, उन्हें आवंटित आईआईटी की वेबसाइट पर शेष काॅलेज फीस एवं आवश्यक दस्तावेज की जानकारी प्राप्त कर फिजिकल रिपोर्टिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

प्रत्येक आईआईटी की फिजिकल रिपोर्टिंग की तिथियां अलग-अलग है। इसके विपरीत जिन विद्यार्थियों को एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई का आवंटन हुआ है, उन्हें सर्वप्रथम 29 से 31 जुलाई के मध्य आंशिक प्रवेश फीस जमाकर अपनी मिली सीट को कन्फर्म करना होगा, अन्यथा उनकी आवंटित एनआईटी की सीट निरस्त कर दी जाएगी। आंशिक प्रवेश फीस जमा कराने के उपरांत विद्यार्थी को आवंटित एनआईटी सिस्टम के काॅलेजों में फाइनल प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं शेष काॅलेज फीस की सम्बंधित जानकारी काॅलेजों की वेबसाइट से प्राप्त करनी चाहिए।

Hindi News / Kota / IIT NIT JoSAA Counseling 2023 : आईआईटी व एनआईटी में फाइनल प्रवेश की अलग-अलग प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो