राजस्थान के इस शहर में 33 जगहों पर लगेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
नहीं मिला सहयोग
कुरेल नदी पर पुलिया निर्माण की मांग वर्षों पुरानी है। ग्रामीण कई बार सरकार, प्रशासनिक अधिकारियों, मंत्रियों, स्थानीय विधायक, सांसद, जिला प्रमुख से इस स्थान पर पुलिया निर्माण की मांग कर चुके है, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।इस पर सबके सहयोग से पुलिया निर्माण का निर्णय लिया गया।
पुलिया से छावनी बोरदा तक सड़क तो बनवा दो
ग्रामीणों में नदी पर पुलिया निर्माण नहीं करवाने का मलाल है। ग्रामीणों ने कहा कि स्टेट हाइवे 34 खटकड़ केशवरायपाटन मार्ग में कुरेल नदी की बड़ी पुलिया से छावनी बोरदा की दूरी 2 किलो मीटर है। इस मार्ग में सड़क नहीं होने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने सिस्टम से इस मार्ग पर सड़क बनवाने की मांग की है। सीधी सडक नही होने से ग्रामीणों को 12 किमी चक्कर लगाकर भांडोलिया पीपली होते हुए स्टेट हाइवे 34 पर पहुंचना पड़ता है। यहां के बच्चे मायजा के विद्यालय में पढने जाते है, जिन्हें बरसात के मौसम में अधिक परेशानी उठानी पड़ती है।