scriptRaksha Bandhan 2021 : डाकघर में कॉल करें, राखी का लिफाफा आपके घर पहुंच जाएगा | Call to post office, Rakhi envelope will reach your home | Patrika News
कोटा

Raksha Bandhan 2021 : डाकघर में कॉल करें, राखी का लिफाफा आपके घर पहुंच जाएगा

-डाक विभाग ने बहनों के लिए रक्षाबंधन पर शुरू की विशेष सुविधा-रक्षाबंधन का त्योहार, आपका पोस्टमैन आपके द्वार

कोटाAug 11, 2021 / 08:40 pm

Kanaram Mundiyar

कोटा.
डाक विभाग महिलाओं को घर बैठे राखी के लिए लिफाफे उपलब्ध करवाएगा। विभाग रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) पर हमेशा विशेष लिफाफा जारी करता है। इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता है। इस बार लिफाफा खरीदने के लिए बाजार व पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए विभाग ने राखी बाय स्पीड पोस्ट अभियान शुरू किया है। इसमें ‘रक्षाबंधन का त्योहार, आपका पोस्टमैन आपके द्वार’ के तहत स्पीड पोस्ट से राखी भिजवाने के लिए ग्राहक घर बैठे विशेष रूप से डिजायन किए गए वाटर पू्रफ राखी लिफ ाफे अपने प्रधान डाकघर के दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर संबंधित क्षेत्र के पोस्टमैन के माध्यम से मंगवा कर स्पीड पोस्ट के माध्यम से राखी भेज सकेंगे।
Raksha Bandhan 2021 Date- 22 August


इन नंबरों पर करें फोन-
कोटा मंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक के अनुसार इसके लिए कोटा मण्डल कोटा में वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर कार्यालय कोटा-0744-2451651, कोटा प्रधान डाकघर-0744-2327592 तथा नई धान मंडी प्रधान डाकघर कोटा-0744-2363553 के नंबर पर फोन कर लिफाफा मंगवाया जा सकता है। झालावाड़ में भी झालावाड़ प्रधान डाकघर 07432-232359 नंबर पर डायल कर लिफाफा मंगवाया जा सकता है।
रहेगा सुविधाजनक-
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य राज्यों में राखी से पहले समय पर राखियां भेजने के लिए 16 व राज्य में राखियां भेजने के लिए 17 अगस्त तक स्पीड पोस्ट की जा सकती है।

Hindi News / Kota / Raksha Bandhan 2021 : डाकघर में कॉल करें, राखी का लिफाफा आपके घर पहुंच जाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो