एमसीबी जिले के ग्राम सिंघत तामडांड़ थाना खडग़वां निवासी अजय कुमार पिता रामनारायण (34) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया कि वह एलआईसी बीमा एजेंट का कार्य करता है। 8 अप्रैल की रात करीब 12 से 1 बजे ग्राम बरबसपुर से पोड़ी होकर अपने घर सिंघत खडग़वां जा रहा था।
बीमा एजेंट ने डर से जब शोर मचाना शुरु किया तो तीनों चिरमिरी की ओर भाग निकले। मोबाइल भी वे साथ ले गए थे। पीडि़त के स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाते से लिंक फोन-पे एकाउंट में पिन व पासवार्ड डालकर खाते में शेष बची राशि 9 हजार 145 रुपए सहित कुल 10 हजार 245 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया।
चिरमिरी छोटी बाजार के निवासी हैं आरोपी
एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने अज्ञात लुटेरों को पकडऩे दिशा निर्देश दिए। एएसपी अशोक वाडेगांवकर, सीएसपी चिरमिरी दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में लुटेरों की धर पकड़ घेराबंदी करने टीम बनाई गई। इस दौरान फरार बदमाशों की आने-जाने वाले रास्तों को ट्रैक कर पतासाजी शुरू हुई।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी पोड़ी गंगा साय पैकरा के नेतृत्व में एएसआई केश्वर राम मरावी, कमलेश पाण्डेय, अशोक मलिक, अशोक एक्का, नियाजुद्दीन, पिताम्बर सिंह सहित सायबर सेल से पुस्कल सिन्हा सक्रिय रहे।
जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
क्षेत्र की जनता की जानमाल की सुरक्षा करना, क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना व बदमाशों पर नकेल कसना उनका प्रथम कर्तव्य है। लुटेरों की धरपकड़ से आम जनता में सुरक्षा की भावना व विश्वास और अधिक मजबूत हुई है।
गंगा साय पैकरा, थाना प्रभारी पोड़ी