scriptGaurghat waterfall: रील्स बनाते समय गौरघाट जलप्रपात में डूब गया था युवक, तीसरे दिन भी नहीं मिला शव | Gaurghat waterfall: young man body was not found even on the third day | Patrika News
कोरीया

Gaurghat waterfall: रील्स बनाते समय गौरघाट जलप्रपात में डूब गया था युवक, तीसरे दिन भी नहीं मिला शव

Gaurghat waterfall: 50 घंटे बाद भी नहीं मिल पाया है शव, परिजनों में पसरा हुआ है मातम, पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के किए जा रहे हैं उपाय

कोरीयाJan 17, 2025 / 07:56 pm

rampravesh vishwakarma

Gaurghat waterfall

Gaurghat waterfall

बैकुंठपुर। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने 15 जनवरी को गौरघाट जलप्रपात (Gaurghat waterfall) आया युवक रील्स बनाने के दौरान में गहरे पानी में डूब गया था। युवक को डूबे 50 घंटे से अधिक समय गुजर चुका है। लेकिन उसका शव बरामद नहीं किया जा सका है। अंबिकापुर एसडीआरएफ व कोरिया जिले के गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में लगी है, लेकिन तीसरे दिन भी युवक का पता नहीं चल सका है।

संबंधित खबरें

Gaurghat waterfall
SDRF team searching in waterfall
15 जनवरी को एमसीबी जिले के खडग़वां ब्लॉक के ग्राम पंचायत दूबछोला से आधा दर्जन से अधिक युवक पिकनिक मनाने गौरघाट आए थे। उसी दौरान शाम को रील (Gaurghat waterfall) बनाते समय युवक राहुल सिंह (25) गहरे पानी में डूब गया। मामले में शाम को स्थानीय थाने को सूचना दी गई थी।
मौके पर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन शाम होने के कारण निरीक्षण कर लौटी थी। तीसरे दिन एसडीआरएफ अंबिकापुर और कोरिया इमरजेंसी एवं फायर सर्विसेस की टीम (Gaurghat waterfall) ने शुक्रवार को सुबह से शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन जलप्रपात में डूबे युवक का कहीं पता नहीं पाया।
Gaurghat waterfall
Police on the spot
संयुक्त टीम ने अंधेरा होने के कारण तीसरे दिन के सर्च ऑपरेशन को रोक दिया है। अब शनिवार की सुबह से युवक को खोजने सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। युवक को डूबे ४8 घंटे से अधिक समय हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

Assistant teachers terminated: बीएड डिग्रीधारी 254 सहायक शिक्षकों की गई नौकरी, हुई थी सीधी भर्ती

Gaurghat waterfall: 18 सदस्यीय टीम चौथे दिन भी करेगी खोजबीन

नगर सेना के जिला सेनानी संजय गुप्ता ने बताया कि तीसरे दिन (Gaurghat waterfall) अंबिकापुर एसडीआरएफ और कोरिया डीडीआरएफ की संयुक्त शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन डूबे युवक का कहीं पता नहीं चल पाया है। संयुक्त सर्च ऑपरेशन में १8 सदस्य हैं, जो अगले दिन १8 जनवरी को दोबारा जलप्रपात में युवक की खोजबीन करेंगे।

Hindi News / Koria / Gaurghat waterfall: रील्स बनाते समय गौरघाट जलप्रपात में डूब गया था युवक, तीसरे दिन भी नहीं मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो