scriptGaurghat waterfall: गौरघाट जलप्रपात में डूबे राहुल का चौथे दिन भी नहीं मिला शव, रील्स बनाते हुआ था हादसा | Gaurghat waterfall: Rahul dead body did not found after 4th days | Patrika News
कोरीया

Gaurghat waterfall: गौरघाट जलप्रपात में डूबे राहुल का चौथे दिन भी नहीं मिला शव, रील्स बनाते हुआ था हादसा

Gaurghat waterfall: 15 जनवरी को दोपहर बाद हुआ था हादसा, सरगुजा व कोरिया जिले की संयुक्त टीम कर रही है रेस्क्यू

कोरीयाJan 18, 2025 / 05:38 pm

rampravesh vishwakarma

Gaurghat waterfall

Gaurghat waterfall

बैकुंठपुर। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने 15 जनवरी को गौरघाट जलप्रपात (Gaurghat waterfall) में दोस्तों के साथ आया राहुल सिंह नामक युवक रील्स बनाने के दौरान में गहरे पानी में डूब गया था। युवक को डूबे 72 घंटे से अधिक समय गुजर चुका है। लेकिन उसका शव बरामद नहीं किया जा सका है। अंबिकापुर एसडीआरएफ व कोरिया डीडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में लगी है, लेकिन चौथे दिन भी उसका पता नहीं चल सका है। अब टीम द्वारा 5वें दिन यानि रविवार को उसकी तलाश की जाएगी।

संबंधित खबरें

एमसीबी जिले के खडग़वां ब्लॉक के ग्राम पंचायत दूबछोला से आधा दर्जन से अधिक युवक 15 जनवरी को पिकनिक मनाने गौरघाट जलप्रपात आए थे। शाम को मोबाइल में रील (Gaurghat waterfall) बनाते समय 25 वर्षीय युवक राहुल सिंह फिसलकर जलप्रपात में गिर गया और गहरे पानी में डूब गया था।
Gaurghat waterfall
Rescue team
दोस्तों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची, लेकिन शाम होने के कारण निरीक्षण कर लौट गई थी। दूसरे दिन कोरिया जिले की गोताखोरों की टीम ने उसकी तलाश की, लेकिन शव नहीं मिल पाया था।
तीसरे दिन एसडीआरएफ अंबिकापुर और कोरिया इमरजेंसी एवं फायर सर्विसेस की टीम (Gaurghat waterfall) ने सुबह से शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन जलप्रपात में डूबे युवक का कहीं पता नहीं पाया।

Gaurghat waterfall
Koria police
संयुक्त टीम ने अंधेरा होने के कारण तीसरे दिन के सर्च ऑपरेशन को रोक दिया था। शनिवार को भी पूरे दिन जलप्रपात में युवक की तलाश चलती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। गौरतलब है कि युवक को डूबे 72 घंटे बीत चुके हैं। अब रविवार की सुबह फिर राहुल का शव खोजने रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन चलाएगी।
यह भी पढ़ें

CG fraud: वायर और जूट-सुतली बिक्री करने के नाम पर व्यवसायी से 50 हजार की ठगी, ऐसे पता चला कि वह ठगा गया

Gaurghat waterfall: पांचवें दिन भी होगा रेस्क्यू

नगर सेना के जिला सेनानी संजय गुप्ता का कहना है कि चौथे दिन (Gaurghat waterfall) भी अंबिकापुर एसडीआरएफ और कोरिया डीडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा सुबह से शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। 19 जनवरी को दोबारा जलप्रपात में युवक की खोजबीन की जाएगी।

Hindi News / Koria / Gaurghat waterfall: गौरघाट जलप्रपात में डूबे राहुल का चौथे दिन भी नहीं मिला शव, रील्स बनाते हुआ था हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो