scriptKBC में अमिताभ बच्चन ने छत्तीसगढ़ से जुड़ा पूछा 75 लाख रुपए का ये सवाल, करना पड़ा क्विट, जानिए सही जवाब | KBC: In KBC, Amitabh asked this question of Rs 75 lakh related to CG | Patrika News
कोरीया

KBC में अमिताभ बच्चन ने छत्तीसगढ़ से जुड़ा पूछा 75 लाख रुपए का ये सवाल, करना पड़ा क्विट, जानिए सही जवाब

KBC: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati: के 14वें सीजन के एपिसोड में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के महाराजा से जुड़ा था ये सवाल, हॉट सीट पर बैठा था उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का प्रतिभागी, 50 लाख रुपए जीत चुके प्रतिभागी को करना पड़ा क्विट

कोरीयाSep 15, 2022 / 06:25 pm

rampravesh vishwakarma

Kaun Banega Crorepati

Questi in KBC related Koria Maharaja Ramanuj Pratap Singhdeo

बैकुंठपुर. KBC: कौन बनेगा करोड़पति 14वें सीजन में बुधवार रात को प्रसारित एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से जुड़ा एक सवाल पूछा। सवाल ये था- ‘माना जाता है कि 1947 में, कोरिया के महाराजा द्वारा भारत में किस पशु प्रजाति के अंतिम ज्ञात जीवित सदस्यों को गोली मार दी गई थी।’ सही जवाब देने पर हॉट सीट (KBC hot sheet) पर बैठे उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी को 75 लाख रुपए मिलते, लेकिन प्रतिभागी ने खेल से क्वीट कर लिया। क्या आप इसका जवाब जानते हैं। अगर नहीं जानते तो हम आपको इसका जवाब बताएंगे।

सोनी टीवी के सुपरहिट शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ लोग अपने-अपने घरों में देख रहे थे। इसी बीच अचानक कोरिया से जुड़ा एक सवाल स्क्रीन पर नजर आया और कोरियावासी आश्चर्यचकित रह गए। दरअसल होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर उत्तरप्रदेश के वेल्डिंग मैकेनिक ऋषभ केबीसी खेल रहे थे।
प्रतिभागी सवालों का जवाब देकर 50 लाख रुपए जीत चुके थे। केबीसी के 15वें प्रश्न में सवाल पूछा गया, जिसका सही जवाब देने पर 75 लाख मिलते। लेकिन ऋषभ सवाल का जवाब नही दे पाए और खेल से क्विट कर लिया।
KBC
फिर अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को बताया कि इस प्रश्न का सही जवाब ऑप्शन-बी एशियाई चीता है। कोरिया के महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव ने वर्ष 1947 में शिकार किया था। वर्तमान में कोरिया, छत्तीसगढ़ में एक जिला के रूप में स्थापित है।

महिला को क्लीनिक में बंधक बनाने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, पति से कहा था- 3 हजार देकर पत्नी को ले जाओ, मौत


यह सवाल पूछा गया था
माना जाता है कि 1947 में, कोरिया के महाराजा द्वारा भारत में किस पशु प्रजाति के अंतिम ज्ञात जीवित सदस्यों को गोली मार दी गई थी। इसके 4 ऑप्शन थे-
ए-नीलगिरि तहर
बी-एशियाई चीता
सी-सुमात्रा गैंडा
डी-गुलाबी सिर वाला बत्तख

ये है मामला
बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री के दस्तावेज के अनुसार वर्ष 1947 में भारत के आखिरी चीते का रामगढ़ के जंगल (सोनहत ब्लॉक) शिकार करने का उल्लेख है।

KBC
कोरिया रियासत के महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव ने गांव की रक्षा करने आदमखोर चीते का शिकार किया था। महाराजा ने शिकार करने के बाद 3 मृत चीते (Panthers) के साथ फोटो खिंचवाई थी।
यह कोरिया जिला एवं भारत में चीता देखने की अंतिम घटना मानी जाती है। कोरिया पैलेस (राजमहल) में आज भी महाराजा की खिंचवाई फोटो और चीतों के सिर लगे हुए हैं। वहीं भारत में वर्ष 1952 में वन्यजीव प्राणी चीता को विलुप्त घोषित कर दिया गया है।

Hindi News / Koria / KBC में अमिताभ बच्चन ने छत्तीसगढ़ से जुड़ा पूछा 75 लाख रुपए का ये सवाल, करना पड़ा क्विट, जानिए सही जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो