जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत करजी स्थित है। जहां कतवारी लाल राजवाड़े(47) साल अपनी पत्नी के साथ रहते थे। जो कैंसर के कारण दो साल से बीमार थे। उनके कोई पुत्र या पुत्री नहीं है। उनकी पत्नी श्यामपती राजवाड़े जमीन बेचकर अपने पति का इलाज करा रही थीं। इसी बीच 4 नवंबर को
कैंसर पीड़ित पति का निधन हो गया।
मदद के नाम पर शर्त
मामले में राजवाड़े समाज के मृतक कतवारी के बड़े पापा के बेटे संतलाल को अंतिम संस्कार सहित क्रियाकर्म करने सलाह दी। लेकिन उसने अंतिम संस्कार करने के एवज में एक लाख और पांच डिसमिल जमीन की डिमांड रखी। जिससे मृतक की पत्नी श्यामपती ने कहा कि उनके पास करीब 20 डिसमिल जमीन है। इसलिए जमीन देने से इंकार कर दिया। हालांकि, अंतिम संस्कार करने के लिए अपने भतीजे को 15 हजार देने की बात भी कही थी। लेकिन भतीजे के इंकार करने के बाद मृतक की पत्नी ने स्वयं अपने पति के शव का अंतिम संस्कार किया।