scriptचाचा के अंतिम संस्कार के लिए भतीजे ने रखी ये डिमांड, बेबस होकर फिर पत्नी ने दी मुखाग्नि, लोगों के छलके आंसू | CG News: Wife performed last rites of husband | Patrika News
कोरीया

चाचा के अंतिम संस्कार के लिए भतीजे ने रखी ये डिमांड, बेबस होकर फिर पत्नी ने दी मुखाग्नि, लोगों के छलके आंसू

Koria News: कोरिया में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां पति की मौत के बाद पत्नी ने अंतिम संस्कार के लिए रिश्तेदारों से मदद मांगी लेकिन उन्होंने बेबस पत्नी के सामने कई तरह की डिमांड रख दी।

कोरीयाNov 07, 2024 / 03:00 pm

Khyati Parihar

CG News
CG News: भतीजे ने बीमारी से निधन के बाद चाचा के चिता को अंतिम संस्कार करने से पहले चाची के सामने एक लाख और पांच डिसमिल जमीन की डिमांग रखी। जिससे मजबूर चाची अपने पति को स्वयं मुखाग्नि देकर पूरी क्रियाकर्म कर ली।
जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत करजी स्थित है। जहां कतवारी लाल राजवाड़े(47) साल अपनी पत्नी के साथ रहते थे। जो कैंसर के कारण दो साल से बीमार थे। उनके कोई पुत्र या पुत्री नहीं है। उनकी पत्नी श्यामपती राजवाड़े जमीन बेचकर अपने पति का इलाज करा रही थीं। इसी बीच 4 नवंबर को कैंसर पीड़ित पति का निधन हो गया।
यह भी पढ़ें

Crime News: कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार… लोहे की रॉड से दोस्त को उतारा मौत के घाट, फिर थाने पहुंचकर बोला – फ्रेंड को मार दिया हूं

मदद के नाम पर शर्त

मामले में राजवाड़े समाज के मृतक कतवारी के बड़े पापा के बेटे संतलाल को अंतिम संस्कार सहित क्रियाकर्म करने सलाह दी। लेकिन उसने अंतिम संस्कार करने के एवज में एक लाख और पांच डिसमिल जमीन की डिमांड रखी। जिससे मृतक की पत्नी श्यामपती ने कहा कि उनके पास करीब 20 डिसमिल जमीन है। इसलिए जमीन देने से इंकार कर दिया। हालांकि, अंतिम संस्कार करने के लिए अपने भतीजे को 15 हजार देने की बात भी कही थी। लेकिन भतीजे के इंकार करने के बाद मृतक की पत्नी ने स्वयं अपने पति के शव का अंतिम संस्कार किया।

Hindi News / Koria / चाचा के अंतिम संस्कार के लिए भतीजे ने रखी ये डिमांड, बेबस होकर फिर पत्नी ने दी मुखाग्नि, लोगों के छलके आंसू

ट्रेंडिंग वीडियो