बैकुंठपुर। कोरिया जिले के बैकुंठपुर ओडग़ी नाका में करंट से झुलसे किशोर की रायपुर जाते समय मौत हो गई। परिजन मंगलवार की सुबह किशोर का शव लेकर घर पहुंचे। दरअसल किशोर फूलों के दुकान में काम करता था। वह गुलदस्ता बनाने के लिए पेड़ पर पत्तियां तोडऩे चढ़ा था। इसी दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट (Big incident) में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया था। परिजनों ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग रखी है।
बैकुंठपुर पुराना बस स्टैंड के पास फूल गुलदस्ते की दुकान में शांतनू गिरी पिता चंदन गिरी (16) खुटनपारा निवासी काम करता था। सोमवार की सुबह करीब 11 बजेे वह गुलदस्ते के लिए अशोक के पत्ते तोडऩे पेड़ पर चढ़ा था। इसी दौरान वह वहां से गुजरे 33 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।
करंट का तेज झटका लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया था। उसे जिला अस्पताल के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां भी उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया था। परिजन उसे रायपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।
किशोर की मौत पर परिवार व मोहल्लेवासियों ने सिटी कोतवाली बैकुंठपुर में शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि मृतक किशोर परिवार में एकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोक कर बुरा हाल है।
Hindi News / Koria / Big incident: गुलदस्ता बनाने के लिए पेड़ से पत्तियां तोड़ रहा था किशोर, अचानक लगा करंट का झटका और हो गई मौत