1. मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को 1 लाख की मदद कैलाश मानसरोवर जैसी दुर्लभ यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए योगी सरकार ने आर्थिक अनुदान 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया है। इसके साथ ही तीर्थ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए दिल्ली के आस-पास राज्य में किसी उपयुक्त स्थान पर कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण कराए जाने का भी निर्णय लिया है।
2. हज सब्सिडी छोड़ने की अपील यूपी में योगी सरकार में मंत्री मेहसिन रजा ने अमीर मुस्लिम परिवारों से आग्रह किया है कि वह अपनी हज सब्सिडी छोड़ कर सबका साथ-सबका विकास का अहम हिस्सा बनें। उत्तर प्रदेश में मोहिन रजा इकलौते मुस्लिम मंत्री है।
3. ढाई महीने में गड्ढामुक्त यूपी सीएम योगी ने यूपी में राज्य की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने गोरखपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सड़के 15 जून तक गड्ढा मुक्त होनी चाहिए। इसके लिए ढाई महिने की समयसीमा सुनिश्चित की है।
4. पुलिसकर्मी पैदल घूमें सीएम योगी ने प्रदेश में कानून का राज कायम करना सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे व्यस्त बाजारों में प्रतिदिन डेढ़ से दो किमी पैदल घूमकर जनता में विश्वास पैदा करें।
5. पार्टी नेता ना करें ठेकेदारी का काम सीएम योगी ने पंजीकृत दागी फर्गों एवं माफिया किस्म के ठेकेदारों का पंजीयन समाप्त कर अच्छी संस्थाओं एवं व्यक्तियों को मौका दिए जाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा है कि कोई भी पार्टी का कोई नेता या जनप्रतिनिधि कोई भी ठेकेदारी का काम ना लें इसके बजाय काम का निरीक्षण करें और गड़बड़ दिखने पर मुझे सूचित करें।
6. कोई भूखा नहीं मरेगा योगी ने कहा है कि यह बीजेपी सरकार यूपी के एक भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देगी। इसके अलावा यदि किसी जगह अगर भूख या बीमारी से किसी व्यक्ति की मौत होती है तो तो संबंधित जिलाधिकारी एंव सीएमओ दंडित होंगे। योगी ने कहा कि जिन गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती थी हम उनके लिए काम करने वाले हैं।