scriptCG Coal News: कोल साइडिंग में कार्य के दौरान एक हाइवा में आग, बाल-बाल बचे कर्मचारी.. | CG Coal News: A highway caught fire during work in a coal | Patrika News
कोरबा

CG Coal News: कोल साइडिंग में कार्य के दौरान एक हाइवा में आग, बाल-बाल बचे कर्मचारी..

CG Coal News: कोरबा जिले में एसईसीएल की मानिकपुर कोयला खदान क्षेत्र में कोल स्टॉक के पास कार्य के दौरान एक हाइवा में आग लग गई।

कोरबाJan 24, 2025 / 12:24 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Coal News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसईसीएल की मानिकपुर कोयला खदान क्षेत्र में कोल स्टॉक के पास कार्य के दौरान एक हाइवा में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने इंजिन को पूरी तरह से घेर लिया। जान बचाने के लिए चालक आनन-फानन में गाड़ी से कूद गया। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Coal India: अक्टूबर की पहली तारीख को कोल इंडिया दे सकता है बोनस, इस साल 10 हजार करोड़ का हुआ लाभ

CG Coal News: जनहानि नहीं…

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मानिकपुर कोयला खदान के कोल हैंडलिंग प्लांट कांटाघर नंबर-3 के पास कोयला परिवहन में लगी गाड़ी माल को खाली कर रही थी। इसी बीच अचानक गाड़ी के इंजन से धुआं और आग की लपटें उठने लगी। चालक आनन-फानन में अपनी जान बचाने के लिए कूद गया। घटना की सूचना प्रबंधन के स्थानीय अधिकारियों को दी गई।
पुलिस को भी अवगत कराया गया। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक आग की लपटों ने गाड़ी को पूरी तरीके से घेर लिया था और इंजन का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया था। घटना कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन शार्टसर्किट को इसका कारण बताया जा रहा है। खदान परिसर में हुई इस घटना ने गाड़ियों के फिटनेस पर एक बार फिर सवाल खड़ा किया है।

Hindi News / Korba / CG Coal News: कोल साइडिंग में कार्य के दौरान एक हाइवा में आग, बाल-बाल बचे कर्मचारी..

ट्रेंडिंग वीडियो