scriptछत्तीसगढ़ में खौफनाक हत्याकांड! मछली पकड़ रहे बच्चों को थैले में मिला युवती का कटा सिर, कलाई और पंजा… सनसनी | Korba News: Children found the girl's severed head, wrist and paw in bag | Patrika News
कोरबा

छत्तीसगढ़ में खौफनाक हत्याकांड! मछली पकड़ रहे बच्चों को थैले में मिला युवती का कटा सिर, कलाई और पंजा… सनसनी

Crime News: कोरबा जिले के हसदेव नदी में एक थैले में युवती के शव के टुकड़े मिले हैं। ये थैला मछली पकड़ने पहुंचे बच्चों को मिला।

कोरबाJan 21, 2025 / 01:23 pm

Khyati Parihar

Korba News
Korba News: कोरबा के हसदेव नदी में मछली पकड़ने गए बच्चों के हाथ एक थैला लगा। थैले को देखकर बच्चे उत्साहित हुए और उन्होंने इसे खोल दिया। फिर क्या था, थैले में एक मानव मुंड नजर आया जिसमें लंबे-लंबे बाल थे। यह देखकर बच्चे डर गए और उन्होंने इसकी जानकारी लोगों को दी।
यह मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो घटना हत्या जैसा प्रतीत हुआ। पुलिस हत्या मानकर इस मामले की छानबीन कर रही है। मगर मानवमुंड किसका है यह स्पष्ट नहीं है। इसकी जानकारी के लिए पुलिस कोरबा के साथ-साथ कोरिया जिले के पुलिस की भी मदद ले रही है।
यह भी पढ़ें

CG Murder Case: जादू-टोना के शक में भाभी की हत्या, मासूम के सामने ही धारदार हंसिया से रेता गला फिर… उम्रकैद

सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत पंपहाउस क्षेत्र के झोपड़ीपारा श्मशान घाट के पास हसदेव नदी में मछली पकड़ रहे कुछ बच्चों को पानी में एक थैला मिला। बच्चों ने जब इसे खोला इसके भीतर मानव मुंड दिखा। इससे बच्चे घबरा गए। इसकी सूचना लोगों को दी और मामले से पुलिस को अवगत कराया।

जानें पूरा मामला

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम फोरेंसिक विशेषज्ञ के साथ मौके पर पहुंची। यहां मिले मानव मुंड को देखा। सिर पर बड़े-बड़े बाल मौजूद थे। थैले में एक कपड़े में कलाई का एक हिस्सा व पंजा भी मौजूद था। इसके साथ एक समीज व मेहरून रंग का टॉप भी था। इसमें लवली अर्थ टोन्स और कपड़े के टैग में अथिया लिखा हुआ है। पुलिस इसके आधार पर छानबीन कर रही है।
पुलिस मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर एवं कोरबा जिले में पिछले चार-पांच माह पूर्व थानों में दर्ज कराए गए गुमशुदा महिलाओं के मामले को खंगाल रही है। पुलिस जांच कर रही है कि ऐसी गुमशुदा महिला जो दस्तेयाब नहीं किए जा सके हैं उसे लेकर मिले मानव मुंड की पहचान करने की कोशिश कर रही है। मिले कपड़ों के आधार पर पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

शव की पहचान के लिए कराई जा रही मुनादी

शरीर के अंग काफी गले हुए हालत में हैं। ऐसे में शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है। पुलिस ने कोरिया, महेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर और कोरबा के निवासियों से अपील की है कि जिनकी महिला परिजन पिछले चार महीनों से लापता है, वे सीएसईबी पुलिस चौकी से संपर्क करें।

Hindi News / Korba / छत्तीसगढ़ में खौफनाक हत्याकांड! मछली पकड़ रहे बच्चों को थैले में मिला युवती का कटा सिर, कलाई और पंजा… सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो