यह मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो घटना
हत्या जैसा प्रतीत हुआ। पुलिस हत्या मानकर इस मामले की छानबीन कर रही है। मगर मानवमुंड किसका है यह स्पष्ट नहीं है। इसकी जानकारी के लिए पुलिस कोरबा के साथ-साथ कोरिया जिले के पुलिस की भी मदद ले रही है।
सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत पंपहाउस क्षेत्र के झोपड़ीपारा श्मशान घाट के पास हसदेव नदी में मछली पकड़ रहे कुछ बच्चों को पानी में एक थैला मिला। बच्चों ने जब इसे खोला इसके भीतर मानव मुंड दिखा। इससे बच्चे घबरा गए। इसकी सूचना लोगों को दी और मामले से पुलिस को अवगत कराया।
जानें पूरा मामला
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम फोरेंसिक विशेषज्ञ के साथ मौके पर पहुंची। यहां मिले मानव मुंड को देखा। सिर पर बड़े-बड़े बाल मौजूद थे। थैले में एक कपड़े में कलाई का एक हिस्सा व पंजा भी मौजूद था। इसके साथ एक समीज व मेहरून रंग का टॉप भी था। इसमें लवली अर्थ टोन्स और कपड़े के टैग में अथिया लिखा हुआ है। पुलिस इसके आधार पर छानबीन कर रही है। पुलिस मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर एवं
कोरबा जिले में पिछले चार-पांच माह पूर्व थानों में दर्ज कराए गए गुमशुदा महिलाओं के मामले को खंगाल रही है। पुलिस जांच कर रही है कि ऐसी गुमशुदा महिला जो दस्तेयाब नहीं किए जा सके हैं उसे लेकर मिले मानव मुंड की पहचान करने की कोशिश कर रही है। मिले कपड़ों के आधार पर पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
शव की पहचान के लिए कराई जा रही मुनादी
शरीर के अंग काफी गले हुए हालत में हैं। ऐसे में शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है। पुलिस ने कोरिया, महेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर और कोरबा के निवासियों से अपील की है कि जिनकी महिला परिजन पिछले चार महीनों से लापता है, वे सीएसईबी पुलिस चौकी से संपर्क करें।