CG Crime News: पत्थर से सिर कुचलकर हत्या
बताया जाता है कि बुट्टू को बुधवार की शाम 4 बजे तक उरगा में देखा गया था। इसके बाद वह किसी को नजर नहीं आया। इस बीच उरगा से करतला की ओर जाने वाले रोड पर भैसमा सागौर बाड़ी के पास गुरुवार सुबह गांव के लोगों को एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश दिखाई दी।
ग्रामीणों ने आसपास के लोगों को मामले से अवगत कराया।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उरगा से पुलिस की टीम घटना स्थल रवाना हुई। जांच में मदद के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची। डॉग की मदद से पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी घटना स्थल पर हत्या को लेकर सबूतों को इकट्ठा किया है।
छानबीन जारी
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और पुलिस सेवा के अधिकारी रविंद्र मीणा भी पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जांच को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों से बातचीत किया। घटना स्थल पर मिली सबूतों के आधार पर पुलिस बुट्टू की मौत का कारण
हत्या मान रही है। उसकी हत्या किसने और किस मकसद से की, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि बुट्टू उरगा के टिकरापारा स्थित मकान में अकेला रहता था। उसकी पत्नी कई साल पहले उसे छोड़कर चली गई है। बुट्टू उरगा में रहकर अपना जीवन यापन करता था। घटना को लेकर
पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।