छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव (Kondagaon) जिले के विश्रामपुरी इलाके में माझीनगढ़ पहाड़ी रास्ते में नक्सलियों (Naxalite) ने सुरक्षा बलों (chhhattisgarh security force) को नुकसान पहुंचाने के लिए 5 किलो का टिफिन बम (five kg tiffin bomb) लगा रखा था। जिसकी सूचना सुरक्षबलों (CRPF) को मिल गयी
कोंडागांव•Jun 09, 2019 / 04:32 pm•
Karunakant Chaubey
CRPF ने नाकाम की नक्सलियों की नापाक कोशिश, पांच किलो का टिफ़िन बम बरामद
कोंडागांव. सुरक्षाबलों (CRPF) ने एक बार फिर नक्सलियों (Naxalite) के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है। दिन ब दिन कमजोर हो रहे नक्सली सुरक्षाबलों की सुकसान पहुंचाने के लिए रोज नए कायराना हथकंडे अपनाते रहते हैं। कभी छुप कर सुरक्षाबलों की टीम पर हमला करते हैं तो कभी उनके रास्ते में जगह जगह टिफिन (Tiffin bomb) और कूकर बम (pressure cooker bomb) लगाते हैं ।
Hindi News / Kondagaon / CRPF ने नाकाम की नक्सलियों की नापाक कोशिश, पांच किलो का टिफ़िन बम बरामद