scriptCRPF ने नाकाम की नक्सलियों की नापाक कोशिश, पांच किलो का टिफ़िन बम बरामद | CRPF destroyed five kg tiffin bomb planted by naxalite in Chhattisgarh | Patrika News
कोंडागांव

CRPF ने नाकाम की नक्सलियों की नापाक कोशिश, पांच किलो का टिफ़िन बम बरामद

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव (Kondagaon) जिले के विश्रामपुरी इलाके में माझीनगढ़ पहाड़ी रास्ते में नक्सलियों (Naxalite) ने सुरक्षा बलों (chhhattisgarh security force) को नुकसान पहुंचाने के लिए 5 किलो का टिफिन बम (five kg tiffin bomb) लगा रखा था। जिसकी सूचना सुरक्षबलों (CRPF) को मिल गयी

कोंडागांवJun 09, 2019 / 04:32 pm

Karunakant Chaubey

bomb in kondagaon

CRPF ने नाकाम की नक्सलियों की नापाक कोशिश, पांच किलो का टिफ़िन बम बरामद

कोंडागांव. सुरक्षाबलों (CRPF) ने एक बार फिर नक्सलियों (Naxalite) के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है। दिन ब दिन कमजोर हो रहे नक्सली सुरक्षाबलों की सुकसान पहुंचाने के लिए रोज नए कायराना हथकंडे अपनाते रहते हैं। कभी छुप कर सुरक्षाबलों की टीम पर हमला करते हैं तो कभी उनके रास्ते में जगह जगह टिफिन (Tiffin bomb) और कूकर बम (pressure cooker bomb) लगाते हैं ।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव (Kondagaon) जिले के विश्रामपुरी इलाके में माझीनगढ़ पहाड़ी रास्ते में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों (chhhattisgarh security force) को नुकसान पहुंचाने के लिए 5 किलो का टिफिन बम (five kg tiffin bomb) लगा रखा था। जिसकी सूचना सुरक्षबलों को मिल गयी।
सूचना मिलते ही सीआरपीएफ (CRPF) व बीडीएस (BDS) की टीम ने मौके पर पहुंची। टीम ने टिफन बम को चार्ज करते हुए हुए ब्लास्ट कर बम को निष्क्रिय (Bomb destroy) कर दिया। एसपी सुजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम रवाना की गई थी।
bomb
इससे पहले भी पांच बम हुए थे बरामद

26 मई को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव (Kondagaon) में एक बहुत बड़ा हादसा उस समय टल गया था जब सेना के जवानो को पांच बहुत ही शक्तिशाली आईईडी (IED) बरामद करने में सफलता मिली था ।
सुरक्षा बलों (Chhattiisgarh security force) ने मिली ख़ुफ़िया जानकारी के के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और स्थानीय पुलिस ने उप्रचंदेली और खलीचंदेली क्षेत्र में लगभग 250 किलोमीटर तक डी माइनिंग ऑपरेशन चलाया था।
ऑपरेशन के दौरान केशकाल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत उपरचंदेली और खलीचंदेली गांवों के बीच एक कुएं के पास मिट्टी में दबा हुआ कुकर बरामद हुआ जिसमें करीब 10 किलो वजनी आईईडी (IED) नक्सलियों द्वारा सेना को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था।
सुरक्षबलों (CRPF) को निशाना बनाने के लिए नक्सली आये दिन ऐसी हरकतें करते रहते हैं और इस बार भी उन्होंने कुँए के पास पानी पीने के लिए आने वाले जवानो को अपना शिकार बनाने के लिए वहां पर आईईडी (IED) लगयाए थे। बम स्कवाड ने सभी बम को निष्क्रिय कर दिया।
इससे पहले भी सर्च अभियान (Search Operation) के दौरान केशकाल विकासखंड के कुएमारी और खालचन्देली के बीच एक आईडी बम बरामद हुआ था जिसे नक्सलियों (Naxlite) ने इलाके में शिविर लगाने के लिए आने वाले अधिकारी को निशाना बनाने के लिए लगाया था।

Hindi News / Kondagaon / CRPF ने नाकाम की नक्सलियों की नापाक कोशिश, पांच किलो का टिफ़िन बम बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो