scriptCG Election 2023: पहली दफे चेमा गांव में बनाया गया पोलिंग बूथ, मतदान करने ग्रामीण दिखे उत्साहित | Patrika News
कोंडागांव

CG Election 2023: पहली दफे चेमा गांव में बनाया गया पोलिंग बूथ, मतदान करने ग्रामीण दिखे उत्साहित

CG Election 2023: जिन इलाकों में कभी लाल आंतक कायम हुआ करता था और लोकतंत्र के महापर्व में लोग अपने मतरूपी आहूति देने के लिए भी घबराते और अपने घरों पर दुबककर रहा करते थे।

कोंडागांवNov 08, 2023 / 11:11 am

Khyati Parihar

CG Election 2023: Polling booth built for first time in Chema village

पहली दफे चेमा गांव में बनाया गया पोलिंग बूथ

कोण्डागांव। CG Election 2023: जिन इलाकों में कभी लाल आंतक कायम हुआ करता था और लोकतंत्र के महापर्व में लोग अपने मतरूपी आहूति देने के लिए भी घबराते और अपने घरों पर दुबककर रहा करते थे। उन इलाकों में पोलिंग बूथ बनाए जाने के साथ ही लोगों को मतदान के लिए बेहतर सुविधा मिलने से ग्रामीण इलाके के मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्सुकता देखने को मिली और लोगों ने इस महापर्व में शामिल होकर बिना किसी डरभाव के मतदान किया।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023: रमन का दावा पहले चरण की 20 सीटों में 15 से 18 सीटें भाजपा जीतेगी

पहले नक्सल प्रभावित था चेमा

जिले के अंतगर्त आने वाले नारायणपुर विधानसभा के अंतगर्त आने वाले चेमा को पहली दफे मतदान केंद्र बनाया गया जहॉ 426 मतदाता थे जहॉ निधार्रित समय तक मतदान करने लोग आते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि, पहले हम लोगों को नदी पार करके मतदान करने तोतर जाना होता था। लेकिन अब यहॉ पोलिंग बुथ बनने से हमें राहत मिली हैं।
पहले डाले वोट फिर पहुंचे खेत

दो पहर को तकरीबर 12 बजे अपने खेत पर धान का भारा बांध रहे ईसलनार के आकेश कोरार्म ने बताया कि, वह सुबह पहले मतदान करने गया और फिर अपने खेत में धान उठाने पहुंच गया। वही इसी इलाके के सुजीत कुमार ने बताया कि, मतदान करना जरूरी है इसलिए वह मतदान सुबह ही कर लिया था और इसके बाद अन्य लोगों के साथ वह खेत में धान का भारा बांधने पहुंच गया।
यह भी पढ़ें

cg election 2023 भितरघात से कुछ सीटों के प्रत्याशी परेशान, प्रचार के लिए दूसरे सीट से बुलवा रहे भीड़

CG Election 2023: पहली दफे चेमा गांव में बनाया गया पोलिंग बूथ, मतदान करने ग्रामीण दिखे उत्साहित

Hindi News/ Kondagaon / CG Election 2023: पहली दफे चेमा गांव में बनाया गया पोलिंग बूथ, मतदान करने ग्रामीण दिखे उत्साहित

ट्रेंडिंग वीडियो