scriptCG News: 3डी स्पेश साइंस तारामंडल शो के माध्यम से विद्यार्थी समझ रहे हैं खगोल विज्ञान, देखें वीडियो | CG News: Students are understanding astronomy through | Patrika News
कोंडागांव

CG News: 3डी स्पेश साइंस तारामंडल शो के माध्यम से विद्यार्थी समझ रहे हैं खगोल विज्ञान, देखें वीडियो

CG News: सौरमंडल और खगोल विज्ञान को समझने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा 3 डी स्पेश साइंस तारामंडल शो का आयोजन जिले के सभी स्कूलों में करने की तैयारी की गई है इसके लिए नोएडा की एक संस्था से टाइअप कर जिले के लगभग सभी सरकारी स्कूलों में इसे दिखाने की योजना बनाई गई है।

कोंडागांवSep 10, 2024 / 05:21 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: सौरमंडल और खगोल विज्ञान को समझने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा 3 डी स्पेश साइंस तारामंडल शो का आयोजन जिले के सभी स्कूलों में करने की तैयारी की गई है इसके लिए नोएडा की एक संस्था से टाइअप कर जिले के लगभग सभी सरकारी स्कूलों में इसे दिखाने की योजना बनाई गई है।
यह भी पढ़ें

CG News: कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में मांगी सुरक्षा, बोले- एक माह में लगाएं कैमरा, नहीं तो…

CG News: डोम के अंदर एक साथ 100 से अधिक विद्यार्थियों और उनके शिक्षकों को बैठाया जा सकता है जहां वे आसानी से बैठकर ब्रह्मांड विज्ञान को समझ सकते हैं। इसकी शुरुआत जिला मुख्यालय के गर्ल्स स्कूल में मंगलवार से हुई।
CG News: वातानुकुलीन इस डोम के भीतर एक-एक कर प्रवेश करते ही कुछ अलग ही एहसास होने लगता है। हालांकि जिले में इस तरह का यह पहला आयोजन है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में एक साथ बच्चे खगोल विज्ञान को समझने का प्रयास कर रहे हैं विद्यार्थियों की उत्सुकता इस आयोजन के सफल होने का एहसास भी करा रहा है।

Hindi News / Kondagaon / CG News: 3डी स्पेश साइंस तारामंडल शो के माध्यम से विद्यार्थी समझ रहे हैं खगोल विज्ञान, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो