scriptKondagaon News: जल्द तैयार होगा राष्ट्रीय राजमार्ग 130 डी का कायाकल्प, बस्तर का सफर होगा और भी आसान | Kondagaon News: National Highway 130D will connect Kondagaon directly to Narayanpur | Patrika News
कोंडागांव

Kondagaon News: जल्द तैयार होगा राष्ट्रीय राजमार्ग 130 डी का कायाकल्प, बस्तर का सफर होगा और भी आसान

Kondagaon News: ज्ञात हो कि इस मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिससे राहगीरों को कई तरह की समस्याओं का सामना रोजाना करना पड़ रहा है।

कोंडागांवJan 17, 2025 / 04:39 pm

Laxmi Vishwakarma

Kondagaon News
Kondagaon News: लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार राष्ट्रीय राजमार्ग 130 डी जो जिला मुख्यालय कोंडागांव के एनएच 30 नारायणपुर तिराहे से सीधे नारायणपुर तक जाता है। इस मार्ग में कायाकल्प होने की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दो-तीन माह के भीतर निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक इस राष्ट्रीय राजमार्ग के पहले फेस में 48 किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। वही कोंडागांव जिले के अंतर्गत आने वाले राजस्व भूमि व दक्षिण वन मंडल कोंडागांव के अंतर्गत आने वाले वन भूमि में लगे छोटे-बड़े तकरीबन 4600 पेड़ कांटे जाएंगे। इसके लिए नियमानुसार प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़ें

Kondagaon News: केशकाल घाटी में नहीं चलेंगे भारी वाहन, इस वजह से बंद किया गया यहां का मार्ग…

Kondagaon News: ज्ञात हो कि इस मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिससे राहगीरों को कई तरह की समस्याओं का सामना रोजाना करना पड़ रहा है। वहीं छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी इस मार्ग पर आम हो चुकी है। यह जिला मुख्यालय नारायणपुर की ओर जाने वाला इकलौता मार्ग है होने के कारण राहगीरों की मजबूरी भी बन जाती है। इस मार्ग से गुजरने की।
आपको बता दें कि यह पहले स्टेट हाईवे हुआ करता था जिसे तकरीबन 2 वर्ष पहले राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है। इसके बाद इस मार्ग की कायाकल्प होने की लोग राह देखते आ रहे हैं। लेकिन सरकारी और कागजी दस्तावेजो के बीच धीरे-धीरे कर समय गुजर गया। लेकिन अब यह मार्ग के नवनिर्माण होने की कगार पर आकर खड़ा हो चुका है।

Hindi News / Kondagaon / Kondagaon News: जल्द तैयार होगा राष्ट्रीय राजमार्ग 130 डी का कायाकल्प, बस्तर का सफर होगा और भी आसान

ट्रेंडिंग वीडियो