scriptCG election 2025: शहरी सरकार चुनने के लिए उम्मीदवारों को बड़ी चुनौती, महिला वोटर्स को होगा रिझाना | CG election 2025: Big challenge for candidates to elect city government | Patrika News
कोंडागांव

CG election 2025: शहरी सरकार चुनने के लिए उम्मीदवारों को बड़ी चुनौती, महिला वोटर्स को होगा रिझाना

CG election 2025: उम्मीदवारों को अपनी जीत पक्की करने व नगरीय सरकार की कमान संभालने के लिए पुरूषों से कही ज्यादा महिला वोटरों को रिझाना होगा।

कोंडागांवJan 21, 2025 / 02:51 pm

Laxmi Vishwakarma

CG election 2025
CG election 2025: नगरीय सरकार चुनने के लिए चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के साथ ही नगरीय सरकार बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों में भी एकबार जोड़-तोड़ नजर आने लगी है। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के नगर पालिका में नगरीय सरकार चुनने के लिए 25950 मतदाता अपने मत का उपयोग करेगें। जिसमें 12193 पुरूष व 13753 महिला के साथ ही 04 अन्य शामिल है। नगर में पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है।

CG election 2025: निदलीर्य उम्मीदवारों की एक लंबी सूची तैयार

इससे तो यह तय ही है कि, उम्मीदवारों को अपनी जीत पक्की करने व नगरीय सरकार की कमान संभालने के लिए पुरूषों से कही ज्यादा महिला वोटरों को रिझाना होगा। हालांकि नगर पालिका में अध्यक्ष का आरक्षण ओबीसी मुक्त होने से इस बार राजनीतिक पार्टियों के साथ ही निदलीर्य उम्मीदवारों की एक लंबी सूची तैयार होने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स

CG election 2025: खैर अब देखना होगा कि, पार्टी किसे अपना उम्मीदवार चुनकर मैदान में खड़ी करती है। ज्ञात हो कि, वहीं अबतक तीन महिलाओं ने नगर पालिका में अध्यक्ष पद की कमान संभाल चुकी हैं। इस अब देखना होगा कि, इस बार नगरीय सरकार की कुर्सी किसके हाथ लगती है।

Hindi News / Kondagaon / CG election 2025: शहरी सरकार चुनने के लिए उम्मीदवारों को बड़ी चुनौती, महिला वोटर्स को होगा रिझाना

ट्रेंडिंग वीडियो