scriptCG News: पद को लेकर तकरार! सीएमएचओ की कुर्सी एक, लेकिन दो अधिकारी हैं आसीन, कामकाज पड़ा ठप.. | CG News: Two CMHO are working on one post of health officer | Patrika News
कोंडागांव

CG News: पद को लेकर तकरार! सीएमएचओ की कुर्सी एक, लेकिन दो अधिकारी हैं आसीन, कामकाज पड़ा ठप..

CG News: कोंडागांव में पद को लेकर दो अधिकारियों के बीच तकरार चल रहा है। दोनों ही बतौर प्रभारी सीएमएचओ कार्यरत हैं। कर्मचारी भी पशोपेश में कि किससे करवाएं काम।

कोंडागांवSep 12, 2024 / 02:32 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: जहां एक ओर डॉक्टरों की कमी होने के बात शासन-प्रशासन कह रहा है तो वहीं जिला मुख्यालय कोंडागांव में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के एक पद पर इन दिनों दो सीएमएचओ कार्यरत हैं। एक बीजापुर से स्थानांतरण पर इस पद को धारित करने 28 अगस्त पहुचे और अपनी ज्वाइनिंग दे दी। तो वहीं यहां कार्यरत सीएमएचओ डॉ. आरके सिंग ने उन्हें चार्ज ही नही सौपा और वे अपने इस धारित पद को छोड़ नही पाए है।

CG News: दो अधिकारी संभालें हुए हैं सीएमएचओ की कुर्सी

जबकि उन्होंने जिला अस्पताल में सुपरिंटेंडेंट के पद पर अपनी जॉइनिंग भी दे दी है और इसी बीच में अपने सीएमएचओ के धारित पद के विरुद्ध हुए स्थानांतरण पर स्टे ले आए हैं अब समझ से परे यह है कि, एक कुर्सी पर आखिर कैसे दो-दोअधिकारी इस जिम्मेदार पद को सम्भालेंगे। (CG News) क्योंकि, वर्तमान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर डॉ. प्रफुल्ल कुमार और डॉक्टर आरके सिंह दोनों ही इस पद पर प्रभारी सीएमएचओ के तौर पर कुर्सी संभाले हुए हैं।
सूत्रों की माने तो वर्तमान में दो सीएमओ पद पर कार्यरत होने के चलते यहां कई महत्वपूर्ण फाइलें फिलहाल अटकी हुई हैं क्योंकि विभागीय क्लर्क भी इस उलझन में हैं। ताकि आखिर वे किसे अधिकारी माने। हालांकि सीएमएचओ डॉ. सिंग ने अभी अपना चार्ज किसी को नहीं दिया है। वहीं डॉ. सिंग इन दिनों सीएमएचओ, सीएस दोनों का कार्य संभाले हुए हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर, ऐसे शुरू करें खुद का काम… सरकार कर रही मदद

जिले में स्वास्थ्य की स्थिति खस्ता

सीएमएचओ डॉ. रात्रे विभागीय मीटिंग व दौरा कर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इस मसले को राज्य सरकार की नकामी मान रही है। यदि समय रहते इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाता है तो संभवत: जिले में स्वास्थ्य की स्थिति खस्ता हो सकती है।

एक ऑफिस में तो दूसरा एनआरएचएम

CG News: जिला मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पहले से ही सीएमएचओ के दो चैम्बर बने हुए हैं। एक चैंबर पुराने जिला हॉस्पिटल परिसर में जहाँ वर्तमान में सीएमएचओ कार्यालय संचालित हो रहा है, तो वही दूसरा चैम्बर एनआरएचएम भवन में।

Hindi News / Kondagaon / CG News: पद को लेकर तकरार! सीएमएचओ की कुर्सी एक, लेकिन दो अधिकारी हैं आसीन, कामकाज पड़ा ठप..

ट्रेंडिंग वीडियो