Keshkal Ghat: दीवारों पर दिखेगी बस्तर के पर्यटन स्थल
कहा कि बस्तर के सभी पर्यटन स्थलों एवं प्राचीन पुरातात्विक धरोहर स्थलों के साथ बस्तर की लोक कला संस्कृति से संबंधित और सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करने वाले चित्र भी चित्रित किया जावे जिससे बाहर से बस्तर से आने वाले बस्तर के बारे में जान सके तथा सड़क दुर्घटना के प्रति लोग सावधान हों। कलेक्टर के दौरे में केशकाल के वनमंडलाधिकारी एन गुरूनाथन, एस डी एम अंकित चौहान एन एच एस डी ओ साहू एवं ठेकेदार के प्रतिनिधि भी सांथ सांथ रहकर आवश्यक जानकारी देते रहे। यात्री बसों की आवाजाही सुचारु करने 26 तक करना है इंतजार
केशकाल घाटी में चल रहा मरमत कार्य लगभग पूरा होने को है मात्र दो मोड़ पर ही सीमेंट कांक्रीट होना शेष है। जिसमें आने वाले दो दिन में ढलाई कर लिये जाने की उमीद है। सीमेंट कांक्रीट ढलाई होने के बाद पानी की तराई करके पकाने में और कुछ समय लगेगा ताकि किया गया सिमेंट कार्य को मजबूती मिल सके। इसलिए भारी वाहनों को कुछ और दिन इंतजार करना पड़ सकता है पर 25 दिसबर के बाद से यात्री बसों को घाटी मार्ग से गुजरने की मोहलत दिया जा सकता है। यात्री बसों को आने जाने की रियायत देने से बस मालिकों सहित यात्रियों को भी राहत मिल पाएगी।