scriptएक्सीडेंट में खराब हुआ प्रीमियम ट्रेन का इंजन और कोच, ऐसे ही दौड़ते जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस | Bhopal Rewa Vande Bharat Express VANDE BHARAT EXPRESS ENGINE AND GLASS BROKE | Patrika News
भोपाल

एक्सीडेंट में खराब हुआ प्रीमियम ट्रेन का इंजन और कोच, ऐसे ही दौड़ते जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस

Bhopal Rewa Vande Bharat Express वंदेभारत एक्सप्रेस इसी हाल में दौड़े जा रही है।

भोपालSep 19, 2024 / 08:29 pm

deepak deewan

Vande Bharat Express

Vande Bharat Express

Bhopal Rewa Vande Bharat Express VANDE BHARAT EXPRESS ENGINE AND GLASS BROKE वंदेभारत एक्सप्रेस यानि भारत की सबसे प्रीमियम ट्रेन। इसके लुक्स से लेकर सुविधाओं तक की रेलवे खूब दुहाई देता है पर हकीकत कुछ और भी है। एमपी में एक ऐसी वंदेभारत एक्सप्रेस दौड़ रही है जिसके इंजन से लेकर कोच तक खराब हो चुके हैं। प्रीमियम ट्रेन बेहाल हो चुकी है पर इसकी सुध लेनेवाला कोई नहीं है। वंदेभारत एक्सप्रेस इसी हाल में दौड़े जा रही है।
देश की सबसे चर्चित ट्रेन के ऐसे बुरे हाल हैं भोपाल से रीवा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के। बड़ी धूमधाम के साथ शुरु की गई भोपाल रीवा वंदेभारत ट्रेन पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। यहां तक कि इंजन और कोच टूट तक चुके हैं पर इनकी मरम्मत तक नहीं की जा रही है।
यह भी पढ़ें : तीन माह में ही टूट गया 210 करोड़ का क्रिकेट स्टेडियम, भरभराकर ढह गई दीवार

वंदेभारत को लग्जरी ट्रेन के रूप में प्रमोट किया जा रहा है पर भोपाल रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस को देखकर ऐसा नहीं लगता।
इस ट्रेन का इंजन ही टूटा है। किसी एक्सीडेंट में इंजन के फ्रंट का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है और अलग ही खराब दिखाई देता है। इसी तरह इस ट्रेन का एक कोच भी खराब हो चुका है, पत्थर मारने से इसका कांच टूट चुका है। ऐसे ही टूट इंजन और कोच के साथ भोपाल रीवा वंदेभारत चल रही है।
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने अब इसकी मरम्मत कराने की बात कही है। भोपाल रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस के टूटे इंजन और कोच के बारे में उन्हें पता न​हीं था। अब मेंटेनेंस अधिकारियों तक यह बात पहुंचाकर इसकी मरम्मत कराई जाएगी।
भोपाल रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर से होते हुए रीवा जाती है। 8 घंटे में यह ट्रेन 568 किलोमीटर का सफर तय कर लेती है। सुबह 5:22 पर रीवा से रवाना होकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम रानी कमलापति स्टेशन होते हुए 1:24 बजे भोपाल पहुंच जाती है। इसी तरह दोपहर 3:30 पर भोपाल से रवाना होकर रात 11:30 बजे रीवा पहुंच जाती है।

Hindi News / Bhopal / एक्सीडेंट में खराब हुआ प्रीमियम ट्रेन का इंजन और कोच, ऐसे ही दौड़ते जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो