scriptशमशेर सम्मान से नवाजे जाएंगे आलोचक, कवि व लेखक | shamsher bahadur singh awards news | Patrika News
खंडवा

शमशेर सम्मान से नवाजे जाएंगे आलोचक, कवि व लेखक

साहित्यिक आयोजन…वर्ष-2017 व वर्ष-2018 का सम्मान किया जाएगा समर्पित

खंडवाNov 16, 2019 / 01:53 pm

अमित जायसवाल

shamsher bahadur singh awards news

shamsher bahadur singh awards news

खंडवा. कवियों के कवि शमशेर बहादुर सिंह की स्मृति में स्थापित शमशेर सम्मान समारोहपूर्वक वर्ष-2017 व वर्ष-2018 का क्रमश: ख्यात आलोचक अजय तिवारी नई दिल्ली, कवि स्वप्निल श्रीवास्तव अयोध्या, कवि व लेखक सुधीर सक्सेना नई दिल्ली व कवि अशोक शाह भोपाल को समर्पित किया जाएगा।
16 नवंबर शनिवार को शाम 6.15 बजे से दी निमाड़ एजुकेशन सोसायटी परिसर के केशव हरि सभागार में होने जा रहे इस आयोजन के मुख्य अतिथि हिंदी के वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना लखनऊ होंगे व अध्यक्षता मराठी के वरिष्ठ कवि, समीक्षक नारायण कुलकर्णी कवढेकर अकोला करेंगे। विशेष अतिथि कथाकार पंकज सुबीर सीहोर व लेखक, संपादक अजय बोकिल भोपाल रहेंगे। इस आयोजन में समकालीन साहित्य परिदृश्य, रचनाकारों के अवदान पर भी चर्चा होगी। कविता पाठ में आगत अतिथियों के अलावा बहादुर पटेल देवास, ज्योति देशमुख देवास, अरुण सातले, शैलेंद्र शरण भी कविता पढेंगे।
अब तक ऐसा रहा इतिहास
डॉ. प्रतापराव कदम व स्थानीय संयोजक प्रज्ञान गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान वर्ष-1994 से निरंतर जारी है व अबतक करीब 38 रचनाकारों को समर्पित किया गया है। इसके आयोजन खंडवा के अलावा नई दिल्ली, लखनऊ, पटना, बरेली, भिलाई, भोपाल, इंदौर, सागर सहित देश के प्रमुख शहरों में हुए हैं। सम्मानित रचनाकार का चयन वरिष्ठ साहित्यकारों की एक ज्यूरी करती है।
इन्हें मिल चुका है ये सम्मान
मंगलेश डबराल, राजेश जोशी, विजय कुमार, अरुण कमल, नरेंद्र जैन, लीलाधर मंडलोई, सुदीप बनर्जी, वीरेद डंगवाल, अरविंद जैन, ज्ञानरंजन, राजेंद्र शर्मा, विष्णु नागर, विनोद दास, ज्ञानेंद्रपति, नर्मदाप्रसाद उपाध्याय, मनमोहन, महेश कटारे, इब्बार रब्बी, सुधीश पचौरी, पंकज सिंह, कर्मेन्दु शिशिर, पुष्पिता, अभिमन्यु अनत, मदन कश्यप, शरद दत्त, प्रभात त्रिपाठी, कमला प्रसाद, बद्री नारायण, विश्वनाथ त्रिपाठी, नरेश सक्सेना, ओम थानवी, ऋतुराज, सुधीर विद्यार्थी, अनामिका, हरीशंकर पांडे, पंकज राग, एकांत श्रीवास्तव व यतीन्द्र मिश्र को अब तक शमशेर सम्मान मिल चुका है।
इन शहरों में इस क्रम में हुआ आयोजन
1994 में खंडवा से आगाज हुआ। उसके बाद सागर, इंदौर, भोपाल, खंडवा, नई दिल्ली, भोपाल, नई दिल्ली, नई दिल्ली, खंडवा, खंडवा, इंदौर, इंदौर, भिलाई, भिलाई, नई दिल्ली, नई दिल्ली, भोपाल, भोपाल, पटना, पटना के बाद लगातार आठ बार दिल्ली, दो बार लखनऊ, दो बार बरेली के बाद नई दिल्ली, खंडवा, नई दिल्ली, खंडवा व नई दिल्ली में आयोजन हुए हैं।

Hindi News / Khandwa / शमशेर सम्मान से नवाजे जाएंगे आलोचक, कवि व लेखक

ट्रेंडिंग वीडियो