विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा ग्राम हापला में सोशल मीडिया पर आपित्तजनक टिप्पणी की गई थी। रामनगर पुलिस चौकी में शिकायत की। पुलिस ने दोषियों पर 188 की कार्रवाई की। इसी मामले को लेकर 18 मई को हमारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जसवाड़ी मंडल के पूर्व मंडल कार्यवाह राजेश फूलमाली पर हमला किया गया। हमले में गंभीर घायल होने से उनकी मौत हो गई। अग्रवाल ने दोषियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है। कार्रवाई में लेटलतीफी बरती जाने पर संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान उनके साथ हिंदू जागरण मंच विभाग संयोजक रामचंद्र सिंह मौर्य, जिला संयोजक रवि आह्वाड़ थे।
घटना के विरोध में आज सौंपेंगे ज्ञापन
इधर, महादेवगढ़ संरक्षक अशोल पालीवाल ने बताया आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में 2 जून को महादेवगढ़ के कार्यकर्ता दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजा दिलाने की मांग रखेंगे।
यह था पूरा मामला
18 मई को पुरानी रंजिश के चलते ग्राम हापला में दो पक्ष आमने-सामने हुए थे। विवाद में जमकर पथराव और धारदार हथियार चले थे। मामले में मृतक राजेश सहित नौ लोग घायल हुए थे। वहीं पुलिस ने घटनाक्रम में दोनों पक्षों पर कार्रवाई करते हुए 17 नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने घटनाक्रम के 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शेष की तलाश जारी है।