इन दिनों खंडवा का जावर थाना परिसर भैंसों का तबेला बना हुआ है। दरअसल, 31 जनवरी की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन में अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन किया जा रहा है। इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध वाहन से 17 भैसें बरामद की। वाहन में भैंसों के साथ साथ अवैध रूप से तस्करी कर 70 लीटर शराब भी ले जाई जा रही थी। पुलिस ने वाहन के साथ सभी भैंसें और शराब जब्त कर लिया था। इसी के साथ 4 आरोपी भी गिरफ्तार किए थे।
यह भी पढ़ें- अपना काला सच छिपाने इस पिता ने ले डाली 10 महीने के मासूम की जान
पुलिस उठा रही खर्च
इस कार्रवाई के बाद से बीते चार दिनों से पुलिस थाने में उन सभी 17 भैंसों की सेवा में लगी हुई है। बता दें कि गोवंश को पकड़ने के बाद उसे गौशाला में पहुंचा दिया जाता है। लेकिन, भैंसों को गौशाला पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं है। अब जब तक उनके संबंध में कोर्ट से कोई आदेश नहीं आता, तब तक ये भैंसे पुलिस की निगरानी में ही रहेंगी। फिलहाल 4 से 5 हजार रुपए रोजाना का खर्च थाना प्रभारी वहन करना पड़ रहा है।