बताया जा रहा है कि आगजनी की ये घटना रात करीब 2:30 बजे की है। आग लगने से मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है। ये प्राचीन मंदिर लकड़ियों से बना हुआ है, जिसका निर्माण करीब 500 साल पहले होना बताया जा रहा है। गनीमत रही कि आग लगने की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से इस आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल, मामले की जांच में जुटी पुलिस आग लगने के कारणों को तलाश रही है।
यह भी पढ़ें- नौकरानी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मकान मालिक का बनाया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे 4 करोड़, ऐसे खुला राज फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रात करीब 2:30 बजे मंदिर के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मंदिर से धुआं उठता देखा। जिसके बाद उन्होंने ही आवाज लगाकर लोगों को जगाया, लेकिन जबतक स्थानीय लोगों ने इकट्ठे होकर अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरु किया, तबतक आग काफी अधिक भड़क चुकी थी। लकड़ी का मंदिर होने की वजह से आग ने ज्यादा विकराल रूप धारण कर लिया था। हालांकि, हालात को देखते हुए कुछ ग्रामीणों ने दमकर दल को सूचना दे दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।