scriptमार्चपास्ट करते आए मांधाता विधायक ने सांसद को मारा सैल्यूट, पूर्व प्रतिद्वंदी नेता ने कहा लोकसभा की तैयारी | Patrika News
खंडवा

मार्चपास्ट करते आए मांधाता विधायक ने सांसद को मारा सैल्यूट, पूर्व प्रतिद्वंदी नेता ने कहा लोकसभा की तैयारी

-जिलाध्यक्ष की रायशुमारी के दौरान सांसद-विधायक के बीच हुए वाकये से छूटी हंसी
-हंसी मजाक में नेताओं के मन की बात आई सामने

खंडवाDec 28, 2024 / 12:21 pm

मनीष अरोड़ा

BJP

खंडवा. सांसद को सैल्यूट करते मांधाता विधायक।

हंसी मजाक के दौरान नेताओं के मन की बात भी सबके सामने आ गई। अवसर था गुरुवार को अग्रवाल ओवरसीज में चल रही भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी का। इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल बाहर लॉन में विधायक छाया मोरे, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, सुभाष कोठारी व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठे हुए थे। इस दौरान मांधाता विधायक आए और दूर से सांसद को देखते हुए मार्च पास्ट की मुद्रा में चलते हुए वहां पहुंचे और सैल्यूट किया। बदले में सांसद ने भी उन्हें सैल्यूट किया। इस पर पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा ये लोकसभा की तैयारी है।
दरअसल मांधाता विधायक पटेल लंबे समय से घुटने की तकलीफ से परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने घुटने का ऑपरेशन कराया है। इसके बाद उनकी परेशानी दूर हो गई और वें सरपट चलने लगे है। इसी का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मार्चपास्ट करते हुए सांसद पाटिल के सामने पहुंचे और सैल्यूट किया। पूर्व विधायक खंडवा देवेंद्र वर्मा ने कहा दादा घुटना ठीक करा लिया है, क्या लोकसभा का भ्रमण करोंगे। नरेंद्र तोमर ने भी उनके लोकसभा चुनाव लडऩे की तैयारी की बात कही। तोमर ने कहा मुझे लगता था कि नारायण पटेल सिर्फ मुझे ही सैल्यूट मारते हैं, लेकिन आज पता चला कि ये तो उनकी अदा है। लगत रहा है कि अगली बार खंडवा लोकसभा से उनकी पूरी तरह से दावेदारी है।
इस पर पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि भाई अपना रास्ता साफ कर रहे हो। पटेल को खंडवा भेजकर खुद मूंदी के लिए तैयारी कर रहे हो। उल्लेखनीय है कि नरेंद्रसिंह तोमर पूर्व में मांधाता से चुनाव लड़ चुके है। इस बार विधानसभा में उनकी भी दावेदारी थी, लेकिन पार्टी ने नारायण पटेल पर भरोसा जताया था। हंसी मजाक के दौरान विधायक पटेल की दावेदारी पर संजिदा हुए सांसद पाटिल ने कहा कि ये तो सब भाग्य का खेल है। जिसके भाग्य में लिखा होगा उसे टिकट मिल जाएगा। उल्लेखनीय है कि आगामी परिसिमन में खंडवा विधानसभा के सामान्य होने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो मांधाता विधायक पटेल खंडवा से विधानसभा की दावेदारी की तैयारी कर रहे हैं।

Hindi News / Khandwa / मार्चपास्ट करते आए मांधाता विधायक ने सांसद को मारा सैल्यूट, पूर्व प्रतिद्वंदी नेता ने कहा लोकसभा की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो