शहीदों की याद में पुलिस ने शस्त्र झुकाकर दी सलामी
-एसपी ने किया सालभर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन-शहीद दिवस पर हुआ शहीदों के परिजन का सम्मान
-एसपी ने किया सालभर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन-शहीद दिवस पर हुआ शहीदों के परिजन का सम्मान
खंडवा.
देश के लिए शहीद होने वाले पुलिस जवानों और अद्र्ध सैनिक बलों के जवानों की याद में 21 अक्टूबर को शहीद दिवस मनाया गया। अपने शस्त्र झुकाकर पुलिस ने शहीदों को शोक सलामी दी। बुधवार को पुलिस ग्राउंड मैदान पर हुए शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों, जवानों ने परेड की सलामी देते हुए शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए। कार्यक्रम में शहीदों और कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी के परिजन का सम्मान भी किया गया।
बुधवार सुबह 9 बजे डीआरपी लाइन पुलिस ग्राउंड पर शहीद दिवस मनाया गया। सबसे पहले शहीदों को परेड की सलामी दी गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने वर्षभर में देशभर के शहीदों की सूची का वाचन किया। शोक सत्र में पुलिस जवानों ने अपने शस्त्र झुकाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीएल बौरासी ने शहीद कैप्टन उपमन्यु की पत्नी मोनिका सिंह, शहीद सीताराम यादव की पत्नी ज्योति यादव और कोरोना योद्धा मृतक प्रधानआरक्षक कदीर खान की पत्नी गुलारा बानो का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर अनय द्विवेदी, न्यायाधीश केपी मरकाम, सुरेंद्र श्रीवास्तव, लक्ष्मण वर्मा, एएसपी सीमा अलावा, प्रकाश परिहार, सीएसपी ललित गठरे, डीएसपी यातायात संतोष कौल, प्रशिक्षु आइपीएस ऋषिकेश मीणा सहित सभी एसडीओपी सहित सभी थाना प्रभारियों और पुलिस जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। परेड और कार्यक्रम का संचालन रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्तम विश्नोई द्वारा किया गया।
Hindi News / Khandwa / शहीदों की याद में पुलिस ने शस्त्र झुकाकर दी सलामी