चारों ओर से पानी से घिरे इस टापू की एक और विशेषता है। यहां तेज हवाएं चलती हैं। इस कारण यहां बोटिंग करना कई बार खतरनाक हो जाता है फिर भी इसके लिए लोग लालायित रहते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन के एक दिन पूर्व गुरुवार को तेज हवाओं का रुख बदलने से पर्यटन बोर्ड के बोट क्लब से दिनभर बोटों का संचालन हुआ। गुरुवार को यहां पहुंचे पर्यटकों ने बोटिंग का मजा लिया।
पांच दिन बाद चली बोट, पर्यटकों ने लिया बोटिंग का मजा
पर्यटन केंद्र हनुवंतिया पर पिछले पांच दिनों से तेज हवाओं के कारण बोट क्लब से बोटिंग का संचालन बंद था। यहां हवा थमने के बाद ही पर्यटन बोर्ड के बोटिंग क्लब से वाटर गतिविधियों का संचालन हुआ। बोटिंग शुरू होने की खबर मिलते ही हनुवंतिया पहुंचे पर्यटकों की भीड़ बोट क्लब पर लग गई। यहां सुबह से लेकर शाम तक पर्यटकों ने स्पीड बोट, जलपरी, वाटर स्कूटर, मोटरबोट, स्लिपिंग बोट का आनंद लिया। सुरक्षा के लिहाज से यहां दिनभर होमगार्ड कमांडेंट अपने बल और गोताखोरों के साथ मौजूद रहे।