परिणय सूत्र, ब्लड डोनेशन, जिला वार सक्रिय कार्यकर्ता, दानदाता, अन्य देशों में निवासरत समाजजन, समाज की प्रतिभा व गौरव, भील जनजाति का इतिहास, हेल्पलाइन, शिक्षा, नियोजन (रोजगार), व्यवसाय सहित अन्य जानकारियां होंगी। इस वेबसाइट के माध्यम से समाजजन एक-दूसरे से आसानी से जुड़ सकेंगे।
भील समाज सेवा समिति मप्र के प्रवक्ता गुलाबसिंह वास्कले ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गुलाबसिंह वास्कले व सचिव संतोष दांगोरे की सहमति से समाजजन के सहयोग से वेबसाइट तैयार हो रही है। संभवत: इसी महीने टंट्या मामा की प्रतिमा के समक्ष बड़ोदा अहीर में लॉन्च करेंगे।
भील समाज युवा मोर्चा द्वारा 20 हजार युवाओं को जोडऩे के लिए जिले में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जबकि देश-विदेश में जुड़े समाजजन की जानकारी को वेबसाइट पर लाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, रूस सहित अन्य देशों के समाजजन की जानकारी भी इस वेबसाइट पर होगी। समाज की इस वेबसाइट को लेकर समाजजन उत्साहित हैं और उनका कहना है कि इसके माध्यम से पूरे समाज को एक जाजम पर लाने में बड़ी सहायता मिलेगी।