scriptआदिवासी इलाके में गले में सूजन, तेज बुखार से 4 बच्चों की मौत, 10 बीमार | 4 children died due to high fever Throat swelling, 10 sick in tribal a | Patrika News
खंडवा

आदिवासी इलाके में गले में सूजन, तेज बुखार से 4 बच्चों की मौत, 10 बीमार

ओझाओं से इलाज करा रहे ग्रामीण, बीमार बच्चों को अस्पताल ले कर नहीं पहंचे परिजन

खंडवाAug 10, 2021 / 10:24 am

Hitendra Sharma

breaking.jpg

खंडवा. जिले के आदिवासी ब्लॉक खालवा के ग्राम लंगोटी में बुखार और गले में सूजन की बीमारी ने बच्चों को चपेट में ले लिया है। 20 दिन में यहां 4 बच्चों की मौत हो चुकी है। अभी 10 से ज्यादा बच्चे बीमार हैं। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से ज्यादा ओझाओं पर भरोसा है। वे उन्हीं से झाड़फूंक करा रहे हैं।

मामला सामने आने के बाद एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रविवार- सोमवार को सर्वे किया। उन्होंने बच्चों के परिजनों से बीमार बच्चों को अस्पताल ले जाने को कहा, लेकिन सोमवार शाम तक एक व्यक्ति डॉक्टर के पास नहीं गया था।

Must See: गुड न्यूजः इन्फोसिस ने प्रदेश के युवाओं के लिए खुले रोजगार के अवसर

प्रदेश में मिले 10 नए केस
वही दूसरी ओर प्रदेश में बीते चौबीस घंटे के दौरान सोमवार को कोरोना के 10 नए केस मिले हैं। भोपाल में 3, जबलपुर, इंदौर, सागर में दो-दो और बड़वानी जिले में एक नए केस मिले हैं। 9 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 149 हो गई है।

Must See: सांसद, विधायकों को एक से अधिक पेंशन क्यों – हाईकोर्ट

प्रदेश में बढ़ती मरीजों की संख्या को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के किसी भी जिले में कोरोना की टेस्टिंग कम न की जाए। हमें हर हालत में कोरोना की तीसरी लहर प्रदेश में आने से रोकना है। अभी 70 हजार टेस्ट औसत हर दिन हो रहे हैं। इसे और बढ़ाया जाए। अभी दस जिलों में टेस्टिंग कम है, वहां और बढ़ाई जाए।

Must See: किसानों से धोखा: खाद के नाम पर किसानों को बेच दी मिट॒टी और राख

सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए लगातार टेस्टिंग जरूरी है। यही नहीं हमें जल्द से जल्द सौ फीसदी जनता को वैक्सीन लगाना है। दूसरी डोज कम लगने पर चिंता जताते हुए सीएम ने कहा कि दूसरी डोज में लोग लापरवाही कर रहे हैं। सभी दूसरी डोज भी अनिवार्य रूप से लगवाएं। अभी प्रदेश में पात्र जनसंख्या में 53% को पहली डोज लग चुकी है। दूसरी डोज महज 10% को लगी है। दो करोड़ 93 लाख पहली और 57 लाख दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

Hindi News / Khandwa / आदिवासी इलाके में गले में सूजन, तेज बुखार से 4 बच्चों की मौत, 10 बीमार

ट्रेंडिंग वीडियो