scriptसबसे ऊंची 108 फीट की बनेगी मूर्ति, 198 करोड़ में संवरेगा ओंकारेश्वर | 108 feet tall statue of Adi Shankaracharya in Omkareshwar | Patrika News
खंडवा

सबसे ऊंची 108 फीट की बनेगी मूर्ति, 198 करोड़ में संवरेगा ओंकारेश्वर

कैबिनेट ने आदि शंकराचार्य प्रतिमा निर्माण कार्य को 198 करोड़ को दी मंजूरी
 

खंडवाDec 07, 2022 / 01:03 pm

deepak deewan

omkareshwar_shankaracharya_murti.png

प्रतिमा निर्माण कार्य को 198 करोड़ को दी मंजूरी

खंडवा. विख्यात ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर अब और संवरेगा. यहां आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थल पर राज्य की कैबिनेट ने 198 करोड़ रुपए के निर्माण पर मुहर लगा दी है। इससे शंकराचार्य के प्रतिमा स्थल पर निर्माण को और गति मिलेगी। ओंकारेश्वर में निर्माण कार्य को लेकर हर सप्ताह सरकार समीक्षा कर कर रही है।

भोपाल में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान राज्य में नौकरी, निर्माण समेत 36 से अधिक कार्यों पर मुहर लगी है। कैबिनेट के फैसले में ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थल के निर्माण कार्यों के लिए निर्धारित राशि की मंजूरी भी शामिल है. इसके पहले चरण में केबिनेट ने 198 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है।

इस फैसले से ओंकारेश्वर पर्वत पर आदि शंकराचार्य की 108 फीट उंची प्रतिमा स्थल समेत आसपास के निर्माण कार्य तेज हो जाएंगे। गौरतलब है कि यह क्षेत्र की सबसे ऊंची मूर्ति होगी. राशि मंजूरी से ओंकारेश्वर में आदि शंकरचार्य की प्रतिमा, शंकर संग्रहालय समेत आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्धैत वेदांत संस्थान के निर्माण कार्य के लिए गति मिलेगी।

प्रतिमा स्थल के साथ ही नर्मदा नदी पर पुल व रपटा, सड़क आदि के निर्माण कार्य चल रहे , संभागायुक्त हर सप्ताह कर रहे समीक्षा- ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य प्रतिमा स्थल से जुड़े निर्माण कार्यों की समीक्षा संभागायुक्त इंदौर हर सप्ताह कर रहे हैं। वर्तमान समय में प्रतिमा स्थल के साथ ही नर्मदा नदी पर पुल व रपटा, सड़क आदि के निर्माण कार्य चल रहे हैं। कैबिनेट के इस फैसले के बाद निर्माण की गति बढ़ेगी। कैबिनेट के फैसले को आदि शंकराचार्य के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Hindi News / Khandwa / सबसे ऊंची 108 फीट की बनेगी मूर्ति, 198 करोड़ में संवरेगा ओंकारेश्वर

ट्रेंडिंग वीडियो