ओंकारेश्वर में लिया शिव संकल्प
आदि शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण के लिए हो रहे वैदिक रीति से पूजन हवन में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक शिव संकल्प लिया। हवन कुंड में पत्नी साधना सिंह के साथ आहुतियां डालने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जो संकल्प आज लिया है वो तब पूरा होगा जब शिव स्वरूप आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण होगा और एक भव्य वातावरण निर्मित होगा। बता दें कि आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण से पहले देश के लगभग 300 विख्यात वैदिक आचार्य द्वारा वैदिक रीति से पूजन तथा 21 कुण्डीय हवन किया जा रहा है। यह हवन 19 सितंबर तक चलेगा।
देखें वीडियो-
18 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे मूर्ति का अनावरण
बता दें कि ओंकारेश्वर में बन रही आदि शंकराचार्य की विशाल मूर्ति का अनावरण पीएम नरेन्द्र मोदी 18 सितंबर को करेंगे। इसके लिए देश के प्रमुख संतों को भी आमंत्रित किया गया है। इससे पहले 11 से 19 सितंबर तक मंधाता पर्वत पर उत्तरकाशी के स्वामी ब्रह्मेन्द्रानंद तथा 32 सन्यासियों द्वारा प्रस्थानत्रय भाष्य पारायण किया जा रहा है। जिसके बाद 18 सितंबर को दक्षिणाम्नाय श्रंगेरी शारदापीठ के मार्गदर्शन में एकात्मता की मूर्ति का अनावरण एवं अद्वैत लोक का भूमि एवं शिला पूजन किया जाएगा।
देखें वीडियो-