scriptPG कॉलेज में 3500 विद्यार्थियों के लिए मात्र 13 सहायक प्राध्यापक, ऐसा है हायर एजुकेशन का हाल | Only 13 Assistant Professors for 3500 students in PG College kawardha | Patrika News
कवर्धा

PG कॉलेज में 3500 विद्यार्थियों के लिए मात्र 13 सहायक प्राध्यापक, ऐसा है हायर एजुकेशन का हाल

जिले में एक पीजी कॉलेज सहित नौ शासकीय स्नातक कॉलेज है। यहां पर छह हजार से अधिक विद्यार्थी नियमित अध्ययनरत रहते हैं। (Government PG College in Kawardha)

कवर्धाJul 26, 2020 / 06:40 pm

Dakshi Sahu

PG कॉलेज में 3500 विद्यार्थियों के लिए मात्र 13 सहायक प्राध्यापक, ऐसा है हायर एजुकेशन का हाल

PG कॉलेज में 3500 विद्यार्थियों के लिए मात्र 13 सहायक प्राध्यापक, ऐसा है हायर एजुकेशन का हाल

कवर्धा. लॉकडाउन के चलते जिले में कॉलेज भी बंद हैं लेकिन खुलने के बाद भी विद्यार्थियों की समस्याओं को समाधान नहीं हो पाएगा। क्योंकि कॉलेज में प्राध्यापक तो है नहीं, वहीं सहायक प्राध्यापक भी गिनती के ही है। जिले में एक पीजी कॉलेज सहित नौ शासकीय स्नातक कॉलेज है। यहां पर छह हजार से अधिक विद्यार्थी नियमित अध्ययनरत रहते हैं। लेकिन किसी भी कॉलेज में कक्षा और विद्यार्थियों के अनुरूप अध्यापन कार्य के लिए पर्याप्त टीचिंग स्टाफ नहीं है। बावजूद इतने वर्ष भी एक प्राध्यापक की व्यवस्था नहीं की जा सकी है।
यहां तक पीजी कॉलेज भी गिनती के सहायक प्राध्यापक के भरोसे चल रहा है। जिले के एकमात्र पीजी कॉलेज में प्राध्यापक के 11 पद स्वीकृत हैं लेकिन सभी पद खाली पड़े हैं। और यह जब से पीजी कॉलेज हुआ है तब से पद खाली हैं, जिसकी पूर्ति आज तक नहीं की जा सकी। दूसरी ओर पीजी कॉलेज में 28 सहायक प्राध्यापक पद स्वीकृत हैं लेकिन इसमेंं भी 13 की ही पूर्ति हो सकी है, 15 पद खाली है। जबकि स्नातक से स्नात्कोत्तर तक 3500 से अधिक नियमित विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
पिछले साल खुले दो कॉलेज
सुदूर वनांचल क्षेत्र कुकदूर और झलमला कॉलेज उधार के शासकीय भवन में संचालित हो रहे हैं। कुकदूर शासकीय हाईस्कूल और झलमला कॉलेज मीडिल स्कूल भवन के दो कमरे में संचालित होते रहे। इसके अलावा यहां पर एक भी टिचिंग स्टॉफ नहीं है। दोनों ही कॉलेज में पिछले वर्ष ही बीए, बीएससी और बी.कॉम प्रथम वर्ष में 90-90 सीट दिए गए। प्रवेश तो दिया गया लेकिन बिना टीचिंग स्टॉफ पढ़ाई भगवान भरोसे ही रहा।
121 में मात्र 40 की पूर्ति
जिले के पीजी कॉलेज, कन्या कॉलेज, बोड़ला, पंडरिया, पांडातराई, सहसपुर लोहारा, पिपरिया, झलमला और कुकदूर कॉलेज में कुल 121 सहायक प्राध्यापक के पद स्वीकृत हैं। इसमें मात्र 40 सहायक प्राध्यापक ही कार्यरत हैं, जबकि 81 पद खाली पड़े हैं। वहीं पीजी कॉलेज, पंडरिया और बोड़ला कॉलेज में कुल 16 प्राध्यापक के पद स्वीकृत हैं, जो पूरी तरह से खाली पड़े हैं।
टीचिंग स्टाफ के लिए मांग की
पीजी कालेज में वर्तमान में केवल 11 सहायक प्रध्यापक है। इसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्नन हो रही है। इसे देखते हुए प्राचार्य डॉ.बीएस चौहान व जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित महेश्वरी ने एक प्रपत्र तैयार कराया गया, जिसमें विषयवार छात्रों की संख्या दी गई है। साथ ही स्वीकृत पद व उपस्थित सहायक प्राध्यापकों की जानकारी उच्च शिक्षा संचालनालय भेजा गया है, ताकि कॉलेज का शिक्षा सत्र शुरू होते ही प्रध्यापको की व्यवस्था हो सके।

Hindi News / Kawardha / PG कॉलेज में 3500 विद्यार्थियों के लिए मात्र 13 सहायक प्राध्यापक, ऐसा है हायर एजुकेशन का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो