मकर संक्रांति को लेकर बाजार में खरीदारी का दौर शुरू हो गया है और संक्रांति के लिए सामग्री खरीदने किराना दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ लग रही है। लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष जितने रुपए में तीन किलो तिल व तीन किलो राजगिर आ जाता था, इस बार उतने रुपए से ज्यादा में सिर्फ दो किलो ही सामग्री आ रही है। इससे लोगों को पिछले साल की तुलना में लड्डू बनाने की सामग्री खरीदने के लिए 50 फीसदी ज्यादा रुपए खर्च करना पड़ रहे हैं। वहीं ज्यादातर लोग तो बाजार से बने हुए लड्डू ही खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं।
गुड़-तिल के दाम बढ़े
गुड़ और तिल में करीब 10 से 15 रुपये प्रति किलो तक बढ़ा दिए गए। वहीं बाजारों में तिल व गुड़ से बने लड्डू भी बिकने लगे हैं। मकर संक्रांति के आसपास तिल के रेट बढ़ने लगते हैं, लेकिन इस बार
ठंड की शुरुआत यानी दिसंबर के महीने में ही इसकी कीमतें बढ़ने लगी। ठंड के दिनों में लोग तिल के लड्डू खाना पसंद करते हैं। यह खाने में स्वादिष्ट होता है। ठंड में शरीर को गर्मी भी मिलती है। दुकानदार के मुताबिक इस बार गुड पांच रुपए किलो मंहगा है। ड्राइफ्रूट व लड्डुओं में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री भी इस बार मंहगी है।