scriptCG News: शॉर्ट सर्किट से जलकर खाक हुआ ट्रक.. बाल-बाल बचे ड्राइवर और कंडक्टर | CG News: Truck burnt to ashes due to short circuit. Driver and conductor | Patrika News
कवर्धा

CG News: शॉर्ट सर्किट से जलकर खाक हुआ ट्रक.. बाल-बाल बचे ड्राइवर और कंडक्टर

CG News: कवर्धा जिले में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे 30 मार्ग में सरिया से लदी एक ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में बदल गया।

कवर्धाJan 13, 2025 / 11:28 am

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे 30 मार्ग में सरिया से लदी एक ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में बदल गया। चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें; CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

CG Fire News: दर्दनाक हादसा होने से बचे..

एक दर्दनाक हादसा होने से बचे, चालक और परिचालक की जान बाल बाल बची। बता दें की सरिया से लदी एक ट्रक में भीषण आग लगने का अभी तक सही वजह नहीं चल पाई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी ट्रक में लगी आग पर काबू पाया. पूरा मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि यह ट्रक रायपुर से सरिया लेकर मध्यप्रदेश जा रही थी। जब ट्रक चिल्फी घाटी पहुंची तो अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई। ट्रक जलकर खाक हो गया है। ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।

Hindi News / Kawardha / CG News: शॉर्ट सर्किट से जलकर खाक हुआ ट्रक.. बाल-बाल बचे ड्राइवर और कंडक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो