जिला
व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि योजना अंतर्गत् खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए अनुदान प्रदान की जाएगी। महाप्रबंधक ने बताया कियोजना अंतर्गत आवेदन
ऑनलाईन पीएमएफ एमई के पोर्टल में करना होगा जिसमें फोटो, आधार कार्ड,पेन कार्ड,बैंक पास बुक व अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा। व्यक्तिगत व स्वयं सहायता समूह दोनों को योजना में अनुदान मिलेगा।
CG News: इससे संबंधित और भी ख़बरें
छत्तीसगढ़ में शिक्षा के लिए मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण छत्तीसगढ़ के माओवादी आतंक से प्रभावित जिलों में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के बच्चों को तकनीकी एवं व्यावसायिक उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर दिलाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन जिलों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को ’मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना’ के तहत लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए विशेष अभियान चलाने कहा है।
यहां पढ़ें पूरी खबर इस दिन ट्रांसफर करेंगे योजना की 7वीं किस्त तीजा के पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महिलाओं को बड़ा गिफ्ट देने का ऐलान किया है। महतारी वंदन योजना को लेकर सीएम ने कहा है कि तीज 6 सितंबर को है लेकिन हमारी सरकार माताओं और बहनों के पर्व को देखते हुए इसे दो सितंबर को जारी करने जा रही है। सीएम विष्णुदेव साय ने ये बातें रायपुर में कही है।
यहां पढ़ें पूरी खबर