scriptकवर्धा में भीषण सड़क हादसा! मेटाडोर और माजदा वाहन में हुई टक्कर, 20 से ज्यादा लोग घायल, 7 रेफर | More than 20 people injured in collision between Matador and Mazda vehicle | Patrika News
कवर्धा

कवर्धा में भीषण सड़क हादसा! मेटाडोर और माजदा वाहन में हुई टक्कर, 20 से ज्यादा लोग घायल, 7 रेफर

Road Accident: कबीरधाम जिले में एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं। सवारी से भरी मेटाडोर और माजदा वाहन में टक्कर हुआ है।

कवर्धाJan 05, 2025 / 08:02 am

Khyati Parihar

Kawardha Road Accident
Kawardha Road Accident: कवर्धा जिले के राजनांदगांव रोड में माजदा व मेटाडोर वाहन में टक्कर हो गई। टक्कर में मेटाडोर वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं माजदा वाहन पलट गया, जिसमें सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इसमें चार लोगों को ज्यादा चोट लगाने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना 4 जनवरी शाम 4.30 बजे की है। सहसपुर लोहारा थाना के आगे सिल्हाटी राजनांदगांव रोड में बम्हनटोला के पास दो तेज रफ्तार वाहनों की भिडंत हो गई। एक वाहन खाली था और दूसरे वाहन में बड़ी संख्या में सवारी थे। सवारी ग्राम दैहानडीह से विचारपुर जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। एक बाइक सवार को बचाने के फेर में माजदा और मेटाडोर आपस में टकरा गए। इससे अनियंत्रित होकर माजदा वाहन मौके पर पलट गया।
वाहन में 30 से अधिक लोग सवार थे, जिसमें सवार 20 लोगों को चोटें आयी। इसमें चार लोगों को गंभीर चोट आयी, जिसें संजीवनी 108 से कवर्धा जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं बाकी सामान्य रूप से घायलों को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें

Car accident: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 युवा कॉलरीकर्मी की मौत, 2 गंभीर, पहुंचे विधायक

बता दें कि कबीरधाम जिले में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे है। कल शुक्रवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत व एक घायल हुए थे। हादसा पांडातराई थाना क्षेत्र के मोहगांव रोड पर प्रतापपुर-रूसे चौक के पास हुई थी। हादसे में सतवान खान निवासी हरिद्वार (उत्तराखंड) व सलीम खान निवासी बिजनौर (उप्र) की मौत हुई है। ये दोनों ग्राम जंगलपुर की एक गुड़ फैक्ट्री में काम करते थे। जिले में बीते तीन दिन के भीतर सड़क हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। सभी 5 लोग बाइक सवार थे व हेलमेट नहीं पहने थे।

फिर लापरवाही

इस मामले में फिर से पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मालवाहकों में सवारी ढोने का सिलसिला रूक नहीं रहा है। पुलिस की घटना होने के कुछ दिनों तक सजग रहती है और कार्रवाई करती है। उसके बाद भूल जाती है। जबकि बीते वर्ष कुकदुर क्षेत्र में पिकअप वाहन में सवारी ढोने वाले वाहन की दुर्घटना होने पर 19 से ज्यादा लोगों की एक साथ मौत हुई थी। आए दिन ऐसे वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहे हैं, लेकिन कोई सूध लेने वाला नहीं है। जब जब घटना होती है तभी पुलिस व परिवहन विभाग हरकत में आते हैं।

Hindi News / Kawardha / कवर्धा में भीषण सड़क हादसा! मेटाडोर और माजदा वाहन में हुई टक्कर, 20 से ज्यादा लोग घायल, 7 रेफर

ट्रेंडिंग वीडियो