scriptCG News: छत्तीसगढ़ में पर्यटन को लगेंगे पंख, केंद्र को सौपे ये दो बड़ी योजनाओं का प्रस्ताव | proposals of these two big schemes submitted to the Center | Patrika News
कवर्धा

CG News: छत्तीसगढ़ में पर्यटन को लगेंगे पंख, केंद्र को सौपे ये दो बड़ी योजनाओं का प्रस्ताव

CG News: भोरमदेव कॉरिडोर जिला कबीरधाम की परियोजनाओं के प्रस्ताव केंद्र को प्रस्तुत किए गए। इन दोनों परियोजनाओं पर कुल 200 करोड़ रूपए के निवेश का प्रस्ताव है।

कवर्धाJan 07, 2025 / 06:14 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य भी उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य में पर्यटन विकास से जुड़ी दो बड़ी योजनाओं के प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री को सौंपे।
यह भी पढ़ें: CG Tourism: ठंड में बढ़ जाती है पर्यटन स्थल बुका की खूबसूरती, देखें नजारा

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वदेश दर्शन 2.0’ के तहत महाप्रभु वल्लभाचार्य यज्ञ कुंड परिसर, चंपारण्य के सौंदर्यीकरण और भोरमदेव कॉरिडोर जिला कबीरधाम की परियोजनाओं के प्रस्ताव केंद्र को प्रस्तुत किए गए। इन दोनों परियोजनाओं पर कुल 200 करोड़ रूपए के निवेश का प्रस्ताव है। परियोजना में पर्यटक सूचना केंद्र, शिव प्लाजा, झील और सरोधा डैम का सौंदर्यीकरण, बच्चों के लिए पार्क, गेस्ट हाउस, लाइब्रेरी, म्यूजियम, भंडारा भवन, मेला ग्राउंड, प्रवेश द्वार और पार्किंग निर्माण शामिल है।
इसके अतिरिक्त, छेरकी महल, मड़वा महल और रामचूआ मंदिर का सौंदर्यीकरण तथा जल क्रीड़ा के लिए घाट निर्माण का भी प्रस्ताव रखा गया है। बैठक के दौरान केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इन योजनाओं की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को इनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। भोरमदेव कॉरिडोर और चंपारण्य परियोजनाएं न केवल राज्य की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत को संरक्षित करेंगी, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर भी पैदा करेंगी।

Hindi News / Kawardha / CG News: छत्तीसगढ़ में पर्यटन को लगेंगे पंख, केंद्र को सौपे ये दो बड़ी योजनाओं का प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो