कटनी

भगवान के सामने माथा टेकने झुका युवक फिर नहीं उठा, पुजारी ने हिलाया तो निकल चुके थे प्राण

मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना..महज एक मिनट में हो गई मौत…
 

कटनीDec 03, 2022 / 06:43 pm

Shailendra Sharma

कटनी. कटनी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां मंदिर में भगवान के सामने माथा टेकने झुके एक युवक की वहीं पर मौत हो गई। माथा टेकने झुका युवक जब नहीं उठा तो मंदिर के पुजारी उसे उठाने पहुंचे तो पता चला कि युवक के प्राण निकल चुके हैं। मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी में ये पूरी घटना कैद हुई है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। मृतक युवक का नाम राकेश मेहानी है जो सांई मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए गया था।

 

माथा टेकते ही आ गई मौत
घटना कटनी शहर के कुठला थाना क्षेत्र के पहरुआ कृषि उपज मंडी के सांई मंदिर की है। जानकारी के मुताबिक संतनगर के रहने वाले 42 साल के राकेश मेहानी गुरुवार शाम को मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। मंदिर में पहुंचकर उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की और फिर भगवान की मूर्ति के सामने माथा टेकने के लिए झुके और फिर नहीं उठे। राकेश के कुछ देर तक न उठने पर मंदिर के पुजारी उनके पास पहुंचे और राकेश को उठाने की कोशिश की तो देखा कि राकेश के प्राण निकल चुके थे। उन्होंने तुरंत मंदिर में मौजूद दूसरे लोगों को बुलाया और जल्द से जल्द पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें

सामान उठाकर शादी के मंडप से भागे बाराती, दूल्हा भी हुआ गायब, जानिए पूरा मामला



हार्ट अटैक से मौत की संभावना
राकेश के परिजन ने वास्तविक मौत होने के कारण उनका पोस्टमार्टम नहीं कराया है जिसके कारण मौत के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि राकेश की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। मंदिर में भगवान के सामने माथा टेकते ही मौत हो जाने की इस घटना से शहर में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक राकेश मेहानी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी वो एक मेडिकल की दुकान पर काम करते थे और किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहते थे उनकी एक छोटी बेटी भी है।

यह भी पढ़ें

1 साल पहले हो चुकी थी सगाई, अब प्रेमी से शादी के लिए खाया जहर



Hindi News / Katni / भगवान के सामने माथा टेकने झुका युवक फिर नहीं उठा, पुजारी ने हिलाया तो निकल चुके थे प्राण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.