ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज अहमदाबाद स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन (22968) रात 11 बजे
कटनी स्टेशन से छूटने के बाद जबलपुर की ओर रवाना हुई। जैसे ही वह गायत्री नगर पुलिया के पास पहुंची, तो सिग्नल न होने के कारण वही खड़ी हो गई। ट्रेन के खड़े होते ही यात्रियों के साथ लूट व चोरी करने के इरादे से चार बदमाश एक बोगी में सवार हो गए। तभी यहां पर बनाए गए सुरक्षा पॉइंट पर तैनात आरक्षक श्याम बाबू व सत्यदेव बिहारी राय की नजर पड़ गई। उन्होंने तत्काल टॉर्च की रोशनी करते हुए बदमाशों को चिल्लाया। तभी बदमाश भागने की कोशिश करने लगे।
अचानक कार रुकवाकर दिग्विजय सिंह सीटों के नीचे ढूंढने लगे कोई चीज, सब रह गए हैरान, Video आरक्षकों पर हुआ हमला
पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बदमाशों ने ट्रेन व जवानों पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। बदमाशों के पास रॉड भी थी जिससे उन्होंने आरक्षक श्यामबाबू के सिर में राड से हमला किया। वहीँ, आरक्षक सत्यदेव को कमर में पत्थर लगने के कारण चोट आ गई। आरक्षक श्याम बाबू के ज्यादा घायल होने पर तत्काल सत्यदेव ने जीआरपी टीआई लालता प्रसाद कश्यप को सूचना दी। टीआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल दोनों आरक्षकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और ट्रेन को सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
एमपी के महानगर की राह आसान करेंगे तीन विशाल ब्रिज, दूसरी लेन पर भी चालू किया ट्रैफिक एक बदमाश को दबोचा
जीआरपी टीआई ने बताया कि इस घटना के बाद तत्काल टीम को सक्रिय किया गया। घेराबंदी करते हुए एक नाबालिक बदमाश को दबोच लिया गया। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस अन्य 3 बदमाशों की भी तलाश कर रही है। घायल आरक्षक ने बताया कि ‘बदमाश एक महिला के लूटपाट के इरादे से छीना-झपटी कर रहे थे।महिला के शोर मचाने पर वह बचाव के लिए दौड़े।’