READ ALSO: तीन जिलों के 30 लाख लोग अब कभी नहीं रहेंगे प्यासे, ये योजना बन रही वरदान
कुकिंग में भी दिखाया टैलेंट
इस दौरान कुकिंग कॉम्पीटिशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने एक से बढ़कर डिस बनाईं। मटर के व्यंजन, मीठे व्यंजन, सलाद सज्जा सहित केस सज्जा का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डॉ. सुनीता मसराम, संध्या निगम, डॉ. विमला मिंज, डॉ. किरण खरादी, श्रद्धा वर्मा, डॉ. नीना बजाज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, नम्रता निगम आदि शामिल रहीं। प्राचार्य डॉ. साधना जैन ने सभी कॉम्पीटिशन का निरीक्षण कर छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की। आयोजन में सयैदा तसनीम अली, डॉ. सुप्रिया अग्रवाल, स्मृति दहायत, पूनम गर्ग, श्वेता जायवाल, मोहनी पहाड़े, नकुल बर्मन आदि की भूमिका रही। इस दौरान अंजनेय तिवारी, विनीत सोनी, सुषमा सिंह, सोनल बाधवा सहित बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही।
READ ALSO: 18 साल से असफरों के चक्कर काट रहा बगैर पैर का वृद्ध, हैरान की देगी दिव्यांग की बात, देखें वीडियो
हर पहल को किया कैमरे में कैद
कॉम्पीटिशन के दौरान दी जा रही प्रस्तुति को छात्राओं ने कैमरे में कैद किया। फेंसी ड्रेस, कुकिंग, केश साज-सज्जा सहित दुल्हन बनीं छात्राओं ने सेल्फी के साथ आयोजन को एंजॉय किया। शुक्रवार को गृह विज्ञान विभाग में विविध कार्यक्रम होंगे।