कोतवाली पुलिस ने बताया कि 6 नवंबर की देर रात गर्ग चौराहा स्थित एक पान की दुकान में युवक खड़े थे। पेट्रोलिंग पर निकले अधिकारी ने जब चौराहे में आधी रात इस तरह खड़े लोगों को देखा तो उन्होंने उन लोगों से वहां से चले जाने को कहा। इतना सुनते ही मौजूद युवक भडक़ गए और पेट्रोलिंग कर रहे अधिकारी से बदसलूकी करने लगे। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने मौजूद युवकों को पुलिस वाहन बुलाकर थाने भिजवाया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि भाजपा युवा मोर्चा मुड़वारा मंडल अध्यक्ष पारस जैन पुलिसकर्मियों को धमका रहा है। डायल-100 की ओर इशारा करके कहता है कि मुझे इस गाड़ी में बैठाकर लाया गया है। थाने में न टीआई रहेगा न कोई। इसके बाद कुछ समर्थक पारस को दूसरी ओर ले जाते है।
नियम विरुद्ध चल रहे थे 8 पैथोलॉजी सेंटर्स, बंद करने के आदेश से मचा हडक़ंप
मेरे भाई को जिसने मारा उसको गड़ा देंगे
इसी दौरान एक युवक कहता है कि मुझे एक पुलिसवाले ने थप्पड़ मारा है, जिसके बाद सभी मिलकर उस पुलिसवाले को तलाशने लगते है। एक युवक कहा है कि मेरे भाई को जिसने मारा, उसे गड़ा देंगे। एक युवक कहता है कि एक पुलिसवाला डंडा निकालकर लाया था, जिसके बाद उस पुलिसकर्मी को तलाशने में जुट जाते है। युवक कहता है कि जिसने मारा है वह थाने में नहीं आ रहा है।
गस्त के दौरान बिलहरी चौकी प्रभारी गोपाल विश्वकर्मा भी कोतवाली थाना में मौजूद रहे। भाजपा व युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कहा कि एसआइ साहब को बुलाया जाए। एक युवक ने आवाज देकर कहा कि एसआई साहब यहां आओ। तभी एक युवक कहता है कि ये बहुत बड़े तोप है। इसके बाद एसआई विश्वकर्मा से पदाधिकारी ने कहा कि तुम क्या बोल रहे थे कि मैं तुम्हारी पूरी उतार दूंगा। जिसपर एसआई ने कहा कि मैंने किसी को नहीं मारा है। स्टॉफ ने मारा है, मैं तो बाद में आया था।
हंगामे के दौरान भाजपा व युवा मोर्चा के पदाधिकारी पुलिस पर भी आरोप लगाते रहे। कहा कि शहर में खुलेआम दारू और गांजा बिक रही है। आप लोग थाने में खड़े रहकर गांजा बिकवाते हो।
कोतवाली टीआइ ने कहा- पता कर रहे, कौन थे
कोतवाली थाना परिसर में हंगामा व सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने को लेकर कोतवाली टीआइ आशीष शर्मा का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि वीडियो में कौन-कौन थे। इस तरह की परिस्थितियों क्यों बनी, इसी जानकारी भी जुटा रहे है।
एएसपी डा. संतोष डेहरिया ने बताया कि गर्ग चौराहे पर देररात मौजूद युवकों को थाने लाया गया था। इसके बाद भाजपा नेता भी थाने आ गए थे। वीडियो के संबंध में सभी तथ्य जुटाए जा रहे हैं। जांच करने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष ने यह कहा भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। संबंधित पदाधिकारियों से चर्चा की जा रही है और जानकारी मांगी गई है। विवाद की स्थिति क्यों बनी, इसका पता लगाया जा रहा है। भाजपा के मुड़वारा मंडल अध्यक्ष अभिषेक ताम्रकार ने बताया कि गर्ग चौराहे में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की। कुछ पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे और कार्यकर्ताओं को थाने ले गए थे। मंडल अध्यक्ष होने के नाते मैं थाने गाया था। थाना प्रभारी के चर्चा कर विवाद खत्म किया गया है। भाजपा युवा मोर्चा मुड़वारा मंडल अध्यक्ष पारस जैन का कहना है कि हमारे कार्यकर्ता के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी। एसआइ द्वारा कॉलर पकडकऱ गाली-गलौज की जा रही थी। इसके कारण मैं भी थाने में गया था। वायरल वीडियो में मेरी आवाज नहीं है। किसी ने उसमें छेडख़ानी की है।
कोतवाली थाना में देररात हंगामे का वीडियो प्राप्त हुआ है। वीडियो की जांच व वैधानिक कार्रवाई के लिए एएसपी को निर्देशित किया गया है। जल्द ही इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
अभिजीत रंजन, एसपी