script5 हजार लोगों ने मांगा सरकारी जमीन का पट्टा, 399 केसों को मिली मंजूरी | MP News: 5 thousand people asked for lease of government land, applications of some people were cancelled | Patrika News
कटनी

5 हजार लोगों ने मांगा सरकारी जमीन का पट्टा, 399 केसों को मिली मंजूरी

MP News:30 सितंबर 2024 तक की रिपोर्ट के अनुसार 5059 आवेदनों में से केवल 399 प्रकरणों को ही मंजूरी दी गई है….

कटनीNov 07, 2024 / 04:41 pm

Astha Awasthi

government land

government land

MP News: मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना (धारणाधिकार) के तहत लोगों को शासकीय जमीन का पट्टा देने का प्रावधान सरकार ने तय किया है, ताकि आम नागरिक अपने आवास का स्थायी अधिकार प्राप्त कर सकें। जिले में इस योजना के प्रति लोगों का उत्साह तो दिखाई दिया, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर धीमी गति के कारण लोगों को अबतक पट्टे का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बेहद धीमी गति से यह प्रक्रिया चल रही है।
शहर और जिले में इस योजना के तहत अब तक 5059 लोगों ने पट्टा पाने के लिए आवेदन किया है। इनमें से नजूल शाखा में 4430 प्रकरण दर्ज हुए हैं। इस योजना का क्रियान्वयन धीमी गति से होने के कारण, लोगों के पट्टे पाने की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं। 30 सितंबर 2024 तक की रिपोर्ट के अनुसार 5059 आवेदनों में से केवल 399 प्रकरणों को ही मंजूरी दी गई है, जबकि 1193 आवेदनों को कलेक्टर द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया है। जिन लोगों के आवेदन रद्द हुए हैं, उनकी चिंता बढ़ गई है।

इसलिए रद्द हुए प्रकरण

कलेक्टर द्वारा 1193 प्रकरण अस्वीकृत कर दिए गए हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि जिन अधिकांश लोगों ने माधवनगर क्षेत्र में नजूल भूमि पर आवेदन किया है, उनके पिता, दादा को पहले ही पट्टा मिल चुका है। या फिर जिस व्यक्ति को पट्टा मिला था, वह व्यक्ति जमीन को बेच चुका है। शासकीय रिकॉर्ड में पहले से आवंटन की स्थिति प्रदर्शित होने के कारण इतनी बड़ी संख्या में पट्टे के आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है।

ये भी जानिए

3870 तहसीलदार, अति. तहसीलदार व नायब को जांच के लिए भेजे प्रकरण।

1764 प्रकरण तहसीलदार व नायब तहसीलसार के पास जांच के लिए शेष।

2449 बची है जांच के बाद प्रकरणों की संख्या, 319 में होगी पुन: जांच।
2063 प्रकरण भेजे गए हैं अबतक रीडर शाखा के लिए।

184 नजूल शाखा में बचे हैं शेष धारणाधिकार के प्रकरण।

जिले में यह है आवेदनों की स्थिति

आरसीएमएस पोर्टल में कटनी में 4479 आवेदन, विजयराघवगढ़ में 580 आवेदन प्राप्त हुए हैं। नजूल में 3870 आवेदन कटनी के व 560 प्रकरण विगढ़ के प्राप्त हुए हैं। पुन: जांच के लिए कटनी से 319 प्रकरण व विगढ़ से 114 भेजे गए। अनुभागों में जांच के लिए शेष प्रकरण 1799 व 384 हैं। इनमें से विगढ़ के गत वर्ष में 1130 प्रकरण व 462 प्रकरण चालू वर्ष के लिए आदेशित हुए हैं।

जिम्मेदार बोले….

धारणा अधिकार मामलों की जांच चल रही है। कुछ खसरों में घास व चरनोई की भूमि दर्ज थी। खसरा सुधार की प्रक्रिया चल रही है। संशोधन से आवंटन प्रक्रिया में तेजी आएगी। 2020 में शासकीय भूमि में काबिज होना आवेदक को साबित करना है, जिसमें टैक्स की रसीद, बिजली बिल आदि की प्रक्रिया अपनाना है। शीघ्र ही प्रकरणों का निराकरण कराया जाएगा।- प्रमोद चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर

Hindi News / Katni / 5 हजार लोगों ने मांगा सरकारी जमीन का पट्टा, 399 केसों को मिली मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो