scriptनन्हे गजराज का रेस्क्यू: वीडियो में देखें 150 अफसरों व कर्मचारियों की फौज ने कैसे बचाया | Rescue of baby elephant | Patrika News
कटनी

नन्हे गजराज का रेस्क्यू: वीडियो में देखें 150 अफसरों व कर्मचारियों की फौज ने कैसे बचाया

Rescue of baby elephant

कटनीNov 06, 2024 / 09:27 pm

balmeek pandey

Rescue of baby elephant

Rescue of baby elephant

150 कर्मचारी व अफसरों ने रातभर की हाथी शावक की निगरानी, ढाई घंटे चला रेस्क्यू, ट्रैक्यूलाइज कर पकड़ा
बांधवगढ़ पार्क से दो, कान्हा पार्क से दो-दो रेस्क्यू के लिए पहुंचे हाथी, हाथियों को देखते ही मूवमेंट करने लगा था नन्हा बच्चा
बांधवगढ़ के बड़े एनक्लोजर में निगरानी के लिए रखा, हाथी की हालत सामान्य, दूध पिया और खाया गन्ने

कटनी. बड़वारा वन परिक्षेत्र के ग्राम विलायतखुर्द के समीप सोमवार की शाम एक हाथी के शावक को देखा गया था। हाथी का बच्चा ग्रामीणों के लिए तीन दिनों से कौतूहल बना रहा, लेकिन वन विभाग व शासन-प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया था। इस हाथी के रेस्क्यू के लिए वन विभाग कटनी, उमरिया व बांधवगढ़ नेशनल पार्क की संयुक्त टीम ने चार हाथियों के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया। ट्रैंक्यूलाइज कर हाथी के बच्चे को सुरक्षित बांधवगढ़ पार्क के बड़े एनक्लोजर में छोड़ा गया है।
उमरिया में हाथियों की मौत और तांडव के कारण अफसर सकते में आए और आनन-फानन में रेस्क्यू शुरू कराया। विलायतकला खुर्द के समीप जुगिया गांव में मंगलवार की सुबह 9.30 बजे वन विभाग को हाथी होने की सूचना। 50 सदस्यीय टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर उसके रेस्क्यू में जुटी थी, दिनभर हाथी लगातार यहां-वहां भाग रहा था। शाम को साढ़े 3 बजे तय किया गया कि इसे पकडऩे के लिए हाथियों को बुलाया जाए। बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन को सूचना भेजी गई। बुधवार सुबह 150 से अधिक अफसर, कर्मचारी व 4 हाथी रेस्क्यू के लिए जुटे तो सफलता हाथ लगी। हाथियों को देखकर नन्हा गजराज सहज हो गया और उसे आसानी से ट्रैंक्यूलाइज कर लोडर वाहन के के माध्यम से सुरक्षित बांधवगढ़ पार्क ले जाया गया है।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

ऐसे शुरू हुआ हाथी का सफल रेस्क्यू
रात में 11.30 बजे विलायतकला से गुणा मार्ग पर हाथी के पगमार्क दिखे। पग मार्क ट्रैस किए, लेकिन आगे नाले में पगमार्क मिलना बंद हो गए। रात 2 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन हाथी नहीं मिला, इसके बाद सर्चिंग बंद कर दी गई। बुधवार सुबह साढ़े 6 बजे वन विभाग को सूचना मिली कि गुणा गांव में एक खदान के पास हाथी है। पगमार्क के अनुसार 7.30 बजे हाथी बड़ा गुणा गांव के खेतों में मिला। सूचना मिलते ही 150 स्टॉफ के साथ टीम मौके पर पहुंची और 5-6 खेत को घेराबंदी कराई गई। बांधवगढ़ की रेस्क्यू टीम 10 बजे बड़ा गुणा पहुंची, पौने 11 बजे हाथी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू चालू किया। खेत में धान की फसल खाते समय उसे पकडऩे का प्रयास किया गया, बच्चा गाड़ी में नहीं घुस रहा था। गले में फंदा डालकर पकडऩे कोशिश की गई। डेढ़ घंटे तक मशक्कत चली, लेकिन सफलता हाथ हनीं लगी।
आधी रात हाथी शावक की तलाश करती वन विभाग की टीम।
अनुमति लेकर डॉक्टर ने किया ट्रैंक्यूलाइज
पहले डेढ़ घंटे तक फिजिकली रेस्क्यू चला, जअ सफलता नहीं मिली तो मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक वीएन अंबाड़े से ट्रैंक्यूलाइज करने अनुमति ली गई। रेस्क्यू करने के लिए इनके द्वारा ही अनुमति दी जाती है। सूचना देकर डॉक्टर नितिन गुप्ता बांधवगढ़ ने 12.30 बजे हाथी को ट्रैंक्युलाइज किया। ट्रैक्यूलाइज में नॉर्मल से मात्र 30 प्रतिशत का डोज दिया गया। जिससे व शांत हो गया। उसे गाड़ी में रखकर ठीक करने प्रयास किया गया। फिर से उसे होश में लाने के लिए दवा दी गई। रस्सी से चारों तरफ से बंद किया गया, ताकि वह रास्ते में न कूदे। वाहन की हाइट भी बढ़ाई गई, ताकि वह सहज महसूस कर सके। सफल रेस्क्यू के बाद 1 बजे यहां से टीम हाथी को लेकर रवाना हुई और बांधवगढ़ के बड़े एनक्लोजर में लेजाकर छोड़ा गया।
मुस्तैद रहे अफसर
नन्हे शावक का सफल रेस्क्यू हो, इसके लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर अमित दुबे, डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा, डीएफओ उमरिया विवेक सिंह, डीएफओ कटनी गौरव शर्मा एसडीओ सुरेश बरोले टीम के साथ मुस्तैद रहे। कटनी की 6 रेंज के रेंजर, डिप्टी रेंजर, वन रक्षक, वनपाल सहित विभाग के 150 अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैद रहे। इस ऑपरेशन के दौरान वन विभाग द्वारा 8 वाहन लगाए गए थे। 12 वाहन स्टॉफ से मंगाए गए, 15 वाहन उमरिया व बांधवगढ़ पार्क की शामिल रहीं।

मॉडल रोड में मानकों के विपरीत बनाए ब्रेकर, वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किलें

10 माह का है शावक, बड़े एनक्लोजर ठिकाना
डीएफओ ने बताया कि पकड़ा गया हाथी के बच्चे की उम्र चिकित्सक द्वारा लगभग 10 माह बताई गई है। इसे बांधवगढ़ नेशनल पार्क के बड़े एनक्लोजर में ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया है। हाथी का कौन हर्ड है, किस समूह के हर्ड ने लेने से मना कर दिया है यह पता लागया जाएगा। डीएफओ ने बताया कि हाथियों के समूह की हेड फीमेल हाथी होती है। यह पता लगाया जाएगा कि आखिर किस समूह का यह बच्चा है।
हाथी शावक की रेस्क्यू के लिए मुस्तैद अमला।
सामान्य है नन्हा गजराज
हाथी के बच्चे की हालत स्वस्थ है और अब वह ट्रैक्यूलाइज के बाद होश में आते ही सामान्य स्थिति में है। डीएफओ ने बताया कि बांधवगढ़ के एनक्लोजर में हाथी ने दूध पिया है, गन्ना भी खाया है। वह एकदम स्वस्थ है। एक घंटे में लगभग 7 किलोमीटर से अधिक चल रहा है। यह नन्हा शावक अपनी मां व ग्रुप से बिछडऩे के कारण असहज हो गया था।
प्रदेश में पहली बार शावक का रेस्क्यू
डीएफओ ने बताया कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम द्वारा हाथी शावक का रेस्क्यू किया गया है। बड़े व युवा हाथियों का रेस्क्यू तो टीम कर चुकी है, लेकिन नन्हे हाथी का रेस्क्यू करना बड़ा चुनौतीपूर्ण था। हाथी को मैनेज करना आसान नहीं हो रहा था। इसको ट्रैंक्यूलाइज करने को लेकर भी डर बना हुआ था, कि कहीं कुछ हो न जाए।
ट्रैंक्यूलाइज कर हाथी के बच्चे को बांधवगढ़ ले जा रही टीम
तत्काल बनवाया गया मुआवजा
रेस्क्यू के दौरान 4-5 किसानों की फसल चौपट हो गई। ऑपरेशन के दौरान जहां पर अधिक नुकसान हुआ है उस एक किसान की फसल खराबी का सर्वे कराया गया। मौके पर पटवारी, रेंजर से फसल नुकसान का आंकलन कराते हुए वन्य प्राणी से हुए नुकसान पर मुआवजा तैयार कराया गया। अन्य किसानों ने भी सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने मांग की है।
वर्जन
बड़वारा के गुणाकला से हाथी के बच्चे का रेस्क्यू किया गया है। बुधवार सुबह दो हाथी कान्हा नेशनल पार्क, दो हाथी बांधवगढ़ पार्क से मंगाए गए। 150 अफसरों व कर्मचारियों की टीम ने रेस्क्यू किया है। बफर जोन में निगरानी की जा रही है, यदि इस तरफ हाथी निकलकर आते हैं तो सूचना मिलते ही मूमवेंट ट्रैक किया जाएगा। हर दिन निगरानी की जा रही है।
अमित दुबे, फील्ड डायरेक्टर बांधवगढ़ पार्क।
दो दिनों से हाथी के बच्चे का रेस्क्यू करने के लिए टीम जुटी थी। जिले के 6 रेंज के 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए थे। देररात तक सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। बुधवार सुबह गुणाकला गांव में सफलता मिली। खेत में हाथी का बच्चा पाए जाने पर उसका सुरक्षित रेस्क्यू कराया गया। टीम द्वारा उसे बांधवगढ़ पार्क के एनक्लोजर में छोड़ा गया है। हाथी के बच्चे का रेस्क्यू करना प्रदेश का पहला मामला है।
गौरव शर्मा, डीएफओ।

Hindi News / Katni / नन्हे गजराज का रेस्क्यू: वीडियो में देखें 150 अफसरों व कर्मचारियों की फौज ने कैसे बचाया

ट्रेंडिंग वीडियो