लॉकडाउन के दौरान शहर में कई स्थानों पर नियमों का उलंघन करने के मामले भी सामने आ रहे हैं। मंगलवार की सुबह ऐसा ही एक मामला घंटाघर के समीप बाजार क्षेत्र में सामने आया। यहां एक व्यापारी दुकान खोलकर लोगों को समान दे रहे थे। प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाई तो ग्राहक के साथ दुकानदार भी दुकान छोड़कर भाग गया। तहसीलदार मुनव्वर खान ने बताया कि दुकान की सुरक्षा के लिए एक कर्मचारी को तैनात कर दुकानदार को बुलाया गया। समझाइश की गई और तब जाकर उनने दुकान बंद की।