इन ट्रकों को किया गया था जब्त
दो दिन तक की गई कार्रवाई में जीएसटी की टीम ने कुठला थाना क्षेत्र से पांच ट्रकों को जब्त किया था। इसमें ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 0938 जो अहमदाबाद से कटनी आ रहा था, परचून लेकर मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट आया था। इसी प्रकार ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 2558 को चालक राजेंद्र कोली कटनी से ग्वालियर लेकर जा रहा था। आसिफ का कबाड़ लोड था। ट्रक क्रमांक यूपी 35 टी 5859 को पकड़ा गया था, यह ट्रक कानपुर से कटनी आया था, जिसमें परचून लोड था। इसी प्रकार ट्रक क्रमांक आरजे 4 जीडी 0987 को जब्त कर कुठला थाने में खड़ा कराया गया था।
अबतक 20 लाख रुपए का जुर्माना
जीएसटी द्वारा की गई औचक जांच से बड़ा कर अपवंचन सामने आया है। जब्त किए गए पांच ट्रकों में से जांच के दौरान यह तथ्य सामने आएं हैं कि बगैर बिल के लाखों का कारोबार अभी भी हो रहा है। इस पर जीएसटी द्वारा अबतक 20 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाकर जमा कराई गई है।
कर अपवंचन ट्रकों में लोड सामान की जांच कराई गई थी। जांच के दौरान पांच ट्रकों को पकड़ा गया था। एक में बगैर बिल के पान मसाला का परिवहन पाया गया, जिसमें 11 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई गई। दो की संपूर्ण कार्यवाई में अबतक 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
प्रकाश सिंह, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी।