scriptबगैर बिल के हो रहा था पान मसाला का परिवहन, 11 लाख रुपए की लगी पेनाल्टी | Pan masala without bill | Patrika News
कटनी

बगैर बिल के हो रहा था पान मसाला का परिवहन, 11 लाख रुपए की लगी पेनाल्टी

Pan masala without bill

कटनीJan 22, 2025 / 09:11 pm

balmeek pandey

Pan masala without bill

Pan masala without bill

दिल्ली से माल लेकर दीपक रोड लाइंस का आ रहा था वाहन

कटनी. कुठला थाना क्षेत्र में 15 व 16 जनवरी को जीएसटी की टीम ने दबिश देकर पांच ट्रकों को जब्त किया था। कर अपवंचन को लेकर हुई जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। बगैर बिल के लाखों का कारोबार पाया गया। रविवार को जीएसटी की टीम ने बगैर बिल के पान मसाला का परिवहन होते पाए जाने पर ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीडी 0987 पर 11 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई है। यह वाहन दीपक रोड लाइंस का था। ट्रक चालक पान मसाला लोड कर दिल्ली से आया था। इसमें बिल नहीं थे। यह कार्रवाई कुठला थाना क्षेत्र से ट्रक को जब्त करते हुए थाने में खड़ाकर जांच कराई गई। जीएसटी की टीम ने जब्त किए गए पांच ट्रकों में बगैर बिल के कबाड़, परचून, पान मसाला आदि पाए जाने पर 20 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई जा चुकी है।
आधुनिक शिक्षा: विद्यार्थियों ने शुरू की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई

इन ट्रकों को किया गया था जब्त
दो दिन तक की गई कार्रवाई में जीएसटी की टीम ने कुठला थाना क्षेत्र से पांच ट्रकों को जब्त किया था। इसमें ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 0938 जो अहमदाबाद से कटनी आ रहा था, परचून लेकर मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट आया था। इसी प्रकार ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 2558 को चालक राजेंद्र कोली कटनी से ग्वालियर लेकर जा रहा था। आसिफ का कबाड़ लोड था। ट्रक क्रमांक यूपी 35 टी 5859 को पकड़ा गया था, यह ट्रक कानपुर से कटनी आया था, जिसमें परचून लोड था। इसी प्रकार ट्रक क्रमांक आरजे 4 जीडी 0987 को जब्त कर कुठला थाने में खड़ा कराया गया था।
तेंदुआ मां से बिछड़ा बीमार शावक: जाल डालकर किया रेस्क्यू, पिंजरे में भेजा मुकुंदपुर

अबतक 20 लाख रुपए का जुर्माना
जीएसटी द्वारा की गई औचक जांच से बड़ा कर अपवंचन सामने आया है। जब्त किए गए पांच ट्रकों में से जांच के दौरान यह तथ्य सामने आएं हैं कि बगैर बिल के लाखों का कारोबार अभी भी हो रहा है। इस पर जीएसटी द्वारा अबतक 20 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाकर जमा कराई गई है।
वर्जन
कर अपवंचन ट्रकों में लोड सामान की जांच कराई गई थी। जांच के दौरान पांच ट्रकों को पकड़ा गया था। एक में बगैर बिल के पान मसाला का परिवहन पाया गया, जिसमें 11 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई गई। दो की संपूर्ण कार्यवाई में अबतक 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
प्रकाश सिंह, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी।

Hindi News / Katni / बगैर बिल के हो रहा था पान मसाला का परिवहन, 11 लाख रुपए की लगी पेनाल्टी

ट्रेंडिंग वीडियो