अनुमति में अटका 106 लाख का खेल मैदान
छात्रों एवं स्थानीय खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए बिलहरी में लगभग 106 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराये जाने वाले खेल मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुरातत्व विभाग की आपत्ति लगने के कारण खेल मैदान का कार्य नहीं हो पा रहा है। इसपर कलेक्टर ने पुरातत्व विभाग के साथ बैठक आयोजित कर समस्या का निराकरण कराने के निर्देश कार्यपालन यंत्री आरईएस को दिए।
पहाड़ में अटकी 1450 गांवों की सिंचाई योजना, नहीं सुधर पा रही अमेरिका की मशीन
पांच फिट पर हाइटेंशन तार, खतरे से बचाएं कलेक्टर साहब
जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को उप तहसील कार्यालय बिलहरी में किया गया। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव सहित जिले के अधिकांश विभाग प्रमुख शिकायतों को सुनने यहां पहुंचे। जनसुनवाई में बरियारपुर निवासी कौशल किशोर द्वारा खेत के ऊपर 5 फिट से 11 केवीए की हाईटेंशन तार के लटकने की शिकायत की गई। बताया गया कि तार ऊपर करने के लिए कई बार शिकायत की लेकिन अबतक निराकरण नहीं हुआ। तार से होने वाली दुर्घटना से बचाने के उपाए करने की मांग की गई। इसपर कलेक्टर ने बिजली कंपनी सहायक यंत्री को स्थल का निरीक्षण करते हुए तार को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
आवेदक सतीश साहू ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि उसके द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व भूमि के रिकार्ड सुधार के लिएउ आवेदन एसडीएम कटनी के समक्ष प्रस्तुत किया था। प्रकरण में समस्त दस्तावेज संलग्न होने के पश्चात भी प्रकरण वर्तमान में नायब तहसीलदार बिलहरी के समक्ष विचाराधीन है। इसपर कलेक्टर ने समयसीमा में समस्या का निराकरण करने कहा। इसके अलावा अन्य शिकायतें भी पहुंचीं।