READ ALSO: इस जिले की आंगनवाड़ियों में जिला अधिकारी ने की खास पहल, बच्चों को मिल रही गर्मी व अंधेरे से मुक्ति
खास-खास:
– एक लाख 85 हजार 763 घरों में कराया जाना है स्वच्छता का सर्वे
– 30 मई तक सर्वे होना था पूरा, समय बढ़ाकर किया गया 30 जून
– अभी भी ग्रामीणों को जागरुक नहीं कर पाए जिम्मेदार विभाग।
– 12 विभाग मिलकर भी नहीं जगा पाए स्वच्छता की अलख।
यह है पांच जून तक की स्थिति
पांच जून तक की सवच्छता संबंधी ओडीएफ निरंतरता गतिविधि सर्वे रिपोर्ट के अनुसार जिले के 977 गांवों में सर्वे होना है। 796 ग्रामों में स्वच्छता का आंकलन किया गया। 2343 में से 1441 संस्थाओं में भी स्वच्छता की नब्ज टटोली गई, जिसमें स्कूल, आंगनवाड़ी, जनपद, ग्राम पंचायत सहित अन्य सरकार दफ्तर शामिल हैं। अभी भी एक लाख 20 हजार 149 घरों का सत्यापन होना बाकी है।
READ ALSO: इस जिले के कई गांव में पेयजल के लिए मची हाहाकार, देखें वीडियो
इनका कहना है
जिले में स्वच्छता सर्वे स्वच्छताग्राहियों के माध्यम से कराया जा रहा है। कुछ घरों में प्रसाधन न होने की रिपोर्ट आई है। अभी 30 जून तक चलने वाले सर्वे के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वास्तविक रिपोर्ट के बाद छूटे सदस्यों के यहां प्रसाधन बनवाने व लोगों को जागरुक करने अभियान चलेगा।
आनंद पांडेय, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन।